/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/npRoUuTX-RTO-के-न-झुकने-से-तिलमिलाए-विधायक-8.webp)
हाइलाइट्स
- लखनऊ और आस-पास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश
- पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी
- 30 जून को तराई क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश
UP Monsoon Alert: उत्तर प्रदेश में 29 जून 2025 को मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने सक्रिय रूप से दस्तक दे दी है और आगामी 24 से 48 घंटों में यह पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। इसके चलते राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।
लखनऊ और आस-पास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश
राजधानी लखनऊ सहित रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, हरदोई और सीतापुर जैसे जिलों में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अमरोहा, शाहजहांपुर और बदायूं में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इन इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वी यूपी में भी भारी बारिश के संकेत
पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, जौनपुर और सिद्धार्थनगर में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
30 जून को तराई क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश
मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि 30 जून को तराई क्षेत्र जैसे लखीमपुर खीरी, बहराइच और श्रावस्ती में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
1 जुलाई के बाद दक्षिणी यूपी में भारी बारिश की संभावना
1 जुलाई के बाद मौसमी द्रोणी के दक्षिण की ओर खिसकने के कारण दक्षिणी उत्तर प्रदेश के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसमें चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, झांसी, जालौन जैसे जिले शामिल हो सकते हैं।
वर्तमान स्थिति और पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और कच्छ क्षेत्र में बने मौसमी सिस्टम की वजह से मॉनसूनी गतिविधियां तेज हो गई हैं। बीते 24 घंटों में सोनभद्र और सहारनपुर में भारी बारिश दर्ज की गई है। अगले 2-3 दिनों के दौरान पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां और भी तेज होने की उम्मीद है।
Bihar E-Voting App: बिहार में पहली बार घर बैठे ईवोटिंग एप से वोट डालेंगे मतदाता, मतदान के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/2BxamjuR-image-889x559-10-750x472.webp)
Bihar E-Voting App: बिहार ने मतदान केंद्रों पर जाने में असमर्थ मतदाताओं के लिए मोबाइल फोन वोटिंग शुरू करके इतिहास रच दिया है। पायलट प्रोजेक्ट पटना, रोहतास और पूर्वी चंपारण जिलों में नगर निगम चुनावों से शुरू होता है। बिहार भारत का पहला राज्य है जिसने नागरिकों को मोबाइल ऐप के ज़रिए मतदान करने की अनुमति दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें