Meerut: दो युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव, नाम पूछकर पीटा, कालिख पोती, बाल काटे , पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां दो युवकों को केवल नाम पूछकर पहले पीटा गया, फिर उनके बाल काटे गए और चेहरे पर कालिख पोत दी गई।

Meerut: दो युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव, नाम पूछकर पीटा, कालिख पोती, बाल काटे , पुलिस पर लापरवाही का आरोप

हाइलाइट्स

  • सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
  • दोनों को संदिग्ध बताकर गाली-गलौज शुरू कर दी
  • शांतिभंग की धारा में चालान कर मामला रफा-दफा

Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां दो युवकों को केवल नाम पूछकर पहले पीटा गया, फिर उनके बाल काटे गए और चेहरे पर कालिख पोत दी गई। मामला सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नारंगपुर का है, जहां कुछ युवकों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की।

क्या है पूरा मामला?

घटना बृहस्पतिवार की है। थाना रोहटा क्षेत्र के गांव किनौनी निवासी आकाश ने बताया कि उसका भाई सोनू अपने दोस्त आसिफ के साथ बाइक से गांव बपारसी स्थित पशु पैंठ जा रहा था। जैसे ही दोनों नारंगपुर के बाहरी इलाके में रजबहे की पटरी पर पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद मुकुल त्यागी, विकास, विनीत और प्रियांक नाम के युवकों ने उन्हें रोक लिया।

दोनों को संदिग्ध बताकर गाली-गलौज शुरू कर दी

आरोप है कि उन्होंने बाइक पर पीछे बैठे आसिफ से उसका नाम पूछा और फिर दोनों को संदिग्ध बताकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों की बेरहमी से पिटाई की गई। इसके बाद उनके बाल काट दिए गए और चेहरे पर कालिख पोत दी गई। यही नहीं, इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया और वायरल करने की धमकी दी गई।

शांतिभंग की धारा में चालान कर मामला रफा-दफा

पीड़ितों ने सरूरपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बजाय केवल शांतिभंग की धारा में चालान कर मामला रफा-दफा कर दिया।

उच्च अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

जब मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि थाना पुलिस से इस संबंध में जवाब तलब किया गया है और मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीओ सरधना संजय जायसवाल ने पुष्टि की कि चार आरोपियों को शांतिभंग में चालान किया गया है।

प्रशासन की सख्त चेतावनी

एसपी देहात ने स्पष्ट कहा है कि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article