Meerut Viral Snakebite Death: सांप से कटवाना तो एक बहाना था, असल में पति की हत्या की साजिश छुपाना था

Uttar Pradesh (UP) Meerut Snake Bite Murder Case; मेरठ में एक और सौरभ जैसा हत्याकांड सामने आया है। यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला।

Meerut Viral Snakebite Death: सांप से कटवाना तो एक बहाना था, असल में पति की हत्या की साजिश छुपाना था

हाइलाइट्स

  • मेरठ में फिर एक दोहराया गया सौरभ हत्याकांड।
  • प्रेमी संग मिलकर की पति की गला घोटकर हत्या।
  • किसी को शक न हो इसलिए सांप से डसवाया।

Meerut Viral Snakebite Death: उत्तर प्रदेश के मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात से फिर एक बार सौरभ हत्याकांड जैसा मामला सामने आया। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की पहले गला घोटकर हत्या की फिर किसी को शक न हो तो अमित को वाइपर सांप से कटवा दिया। आरोपियों ने इसे हादसा बताने के लिए ऐसा ताना-बाना बुना कि हर कोई हैरान रह गया।

मृतक की पहचान 25 वर्षीय अमित कश्यप उर्फ मिक्की के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में उसकी मौत वाइपर सांप के डसने से बताई गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, अमित की मौत दम घुटने से हुई थी, ना कि सर्पदंश से।

पहले गला दबाया, फिर सांप से डसवाया 

पुलिस जांच में सामने आया है कि अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप ने मिलकर पहले गला दबाकर अमित की हत्या की। इसके बाद हत्या को हादसा दिखाने के लिए एक जिंदा वाइपर सांप को अमित के शव के नीचे छोड़ दिया गया, जिससे सांप ने शव को कई बार डसा। अमित के शरीर पर सांप के डसने के दस निशान मिले थे, जिससे परिजन को भी यही लगा कि मौत सर्पदंश से हुई है।

पुलिस ने किया खुलासा

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के अनुसार, पुलिस ने बुधवार देर रात रविता और अमरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। एसएसपी, मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर उसे हादसा दिखाने की गहरी साजिश रची थी। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पत्नी को मारने वाली रविता ने ये कहा

[caption id="attachment_797864" align="alignnone" width="602"]up murder आरोपी रविता[/caption]

रविता ने बताया कि मेरे पति मेरे साथ लड़ाई कर रहे थे। रोज मारपीट कर रहे थे। गंदे-गंदे काम कर रहे थे। बोलते थे कि मैं तुझसे धंधा (वैश्यावृति) कराऊंगा। खुद ही अमरदीप से मेरी बात कराई। फिर कहने लगे तू अमरदीप को मारने में मेरा साथ देना। मैं उसे फोन करके बुलाऊंगा और उसे मरवाऊंगा। तू उसे मारने में मेरा साथ देना और मैं तुझे भी मारूंगा। जैसे वो हमें कह रहे थे वैसे हमने उन्हें मार दिया गला दबाकर। मैंने और अमरदीप ने उन्हें मार दिया। गला अमरदीप ने दबाया। मैंने हाथ और मुंह पकड़ा था। सांप अमरदीप लाया था जिसे खाट पर छोड़ा था।

ये भी पढ़ें-फरार सास और दामाद खुद पहुंचे पुलिस थाने, किए कई चौंकाने वाले खुलासे!

सपेरे से खरीदा जहरीला वाइपर सांप

पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी अमरदीप ने पास के गांव महमूदपुर सिखेड़ा में रहने वाले एक सपेरे से एक हजार रुपये में वाइपर सांप खरीदा था। योजना के तहत रात को सोते समय अमित की गला घोटकर हत्या कर दी गई और सांप को उसके शव के नीचे रख दिया गया।

प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह

ग्रामीणों और पुलिस की जांच में पता चला कि अमित के घर अक्सर आने-जाने वाले अमरदीप का रविता से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अमित को इस संबंध की भनक लग गई थी और वह इसका विरोध कर रहा था। इसी के चलते दोनों ने अमित को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

गूगल और यूट्यूब से सीखी हत्या की तरकीब

आरोपियों ने गूगल और यूट्यूब के जरिये सांपों के बारे में जानकारी हासिल की और यह भी खोजा कि किसी की मौत को हादसा कैसे बनाया जाए।

ग्रामीणों को था पहले से शक

ग्रामीणों ने पहले दिन से ही इस मौत पर संदेह जताया था, क्योंकि उन्हें रविता और अमरदीप के रिश्ते की जानकारी थी। इसी शक के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें सच्चाई सामने आ गई।

Meerut News: सोते समय सांप ने 10 बार डसा, युवक की दर्दनाक मौत, सुबह तक शव के नीचे दबा रहा सांप

UP Meerut Man Dies Snake Bite 10 Times

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। बहसूमा क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में एक युवक की नींद में ही सांप के डसने से मौत हो गई। युवक सोते समय अनजाने में सांप के ऊपर लेट गया, जिससे सांप ने लगातार 10 बार उसे डस लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article