सौरभ हत्याकांड में नया मोड़: मुस्कान के पेट में पल रहे बच्चे को लेकर सौरभ के घरवालों ने कह दी ये बड़ी बात...

Meerut Saurabh Hatyakand: सौरभ हत्याकांड से जुड़े मामले एक और नया एंगल सामने आया है। जेल में बंद मुख्य आरोपी मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा किसका है ये बड़ा सवाल पैदा हो गया है। इस बच्चे को लेकर सौरभ के परिजनों ने बच्चे का डीएनए टेस्ट मांगा है।

UP Meerut Saurabh Hatyakand Saurabh family Demand DNA test

रिपोर्ट, अभय शर्मा, मेरठ

Meerut Saurabh Hatyakand: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। इस केस की मुख्य आरोपी मुस्कान गर्भवती पाई गई है। डॉक्टरों ने उसकी 5 से 6 हफ्ते की प्रेग्नेंसी की पुष्टि की है। यह खुलासा मामले को और भी संवेदनशील बना रहा है।

मेडिकल जांच के लिए जेल से निकाली गई मुस्कान

शुक्रवार 10 अप्रैल को मुस्कान को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से मेरठ मेडिकल कॉलेज लाया गया। वहां उसका अल्ट्रासाउंड और अन्य जरूरी टेस्ट कराए गए। डॉक्टरों ने बताया कि वह डेढ़ माह की गर्भवती है। जांच के बाद उसे दोबारा जेल में महिला बैरक में शिफ्ट कर दिया गया।

जेल में मिल सकती है कुछ राहत

सूत्रों के अनुसार, गर्भवती होने के कारण मुस्कान को जेल में कुछ रियायतें दी जा सकती हैं। उसे अब साधारण कैदियों से अलग रखा गया है।

बच्चे का हो डीएनए टेस्ट

मृतक सौरभ के परिजनों को जब मुस्कान की प्रेग्नेंसी की जानकारी मिली, तो वे हैरान और आहत रह गए। परिजनों की ओर से मांग की गई है कि मुस्कान के होने वाले बच्चे का DNA टेस्ट कराया जाए। परिजनों ने कहा— “अगर बच्चा सौरभ का है, तो हम उसे अपनाने को तैयार हैं।” “लेकिन मुस्कान और साहिल को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।”

“गर्भवती होना सजा में राहत का आधार नहीं हो सकता”

सौरभ के भाई बबलू ने कहा, “मुस्कान की गर्भावस्था से केस में देरी जरूर होगी, लेकिन यह उसकी सजा में रियायत का आधार नहीं बनना चाहिए।” उन्होंने कहा कि पूरा परिवार चाहता है कि “मुस्कान और उसके साथी साहिल को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, जिससे न्याय हो सके।”

Hardoi Looteri Dulhan: शादी के नाम पर लूट की 13 कहानियां, तीन महिलाओं की गिरफ्तारी! UP पुलिस ने खोली पोल

UP Hardoi Looteri Dulhan arrested 13 fake marriages

उत्तर प्रदेश के हरदोई की लुटेरी दुल्‍हन की साजिशों का पर्दफाश हुआ है। यूपी पुलिस ने शादी के बहाने लूटपाट करने वाली 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। गिरफ्तार हुई लुटेरी दुल्‍हन पहले 13 शादियां कर चुकी है। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article