UP News: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, महिलाओं सहित कई बच्चे दबे

UP Pandit Pradeep Mishra katha News: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, महिलाओं सहित कई बच्चे दबे up-meerut-pandeep-pradip-mishra-ki-katha-news-in-hindi-pds

UP News: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, महिलाओं सहित कई बच्चे दबे

रिपोर्ट:  मेरठ से अभय शर्मा
UP Meerut Pandit Pradeep Mishra Katha:
UP के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव कथा में भगदड़ मच गई. जिससे कई महिलाएं और बच्चे घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार एंट्री गेट पर भगदड़ मची है.

जानकारी के अनुसार परतापुर के शताब्दी नगर सेक्टर 4 में  महा शिवपुराण कथा हो रही थी. कथा स्थल की एंट्री गेट पर भगदड़ मचने से कई महिलाएं और बच्चे चोटिल हुई हैं.

21  दिसंबर को कथा का अंतिम दिन 

जानकारी के अनुसार आज 20 दिसंबर को पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा () का छठा दिन था. हालांकि हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने पहुँच कर बचाव कार्य शुरू किया है. जानकारी के अनुसार  कथा को सुनने के लिए करीब एक लाख से ज्यादा लोग मेरठ पहुंचे थे. 21  दिसंबर को कथा का अंतिम दिन है.

[caption id="attachment_720593" align="alignnone" width="844"]UP Pandit Pradeep Mishra katha News UP Pandit Pradeep Mishra katha News[/caption]

बाउंसर्स ने एंट्री गेट पर रोका 

जानकारी के अनुसार कथा में महिलाएं और बुजुर्ग आए थे. इसी बीच, जब बाउंसर्स ने उन्हें एंट्री गेट पर रोका तो इसी बीच भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो  गई और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे. इतना ही नहीं इस कथा को सुनने कई VVIP भी पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article