Advertisment

मेरठ में आया भ्रूण लिंग जांच का मामला: हरियाणा की टीम ने डॉक्टर और दलालों को पकड़ा, स्वास्थ्य विभाग सो रहा चैन की नींद

UP Meerut Gender Testing Case: मेरठ में भ्रूण लिंग जांच का अवैध मामला सामने आया है। लेकिन, मेरठ का स्वास्थ्य विभाग इस मामले में अभी भी पूरी तरह से खामोश है।

author-image
Shashank Kumar
Meerut Gender Testing Case

रिपोर्ट- अभय शर्मा, मेरठ

Meerut Health Team Raid, Gender Testing Case: मेरठ में भ्रूण लिंग जांच का अवैध मामला सामने आया है। लेकिन, मेरठ का स्वास्थ्य विभाग इस मामले में अभी भी पूरी तरह से खामोश है। बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनों से हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग टीम को इस अवैध कारोबार के बारे में शिकायते मिल रही थी, लेकिन मेरठ के सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। 

Advertisment

हरियाणा की टीम ने किया खुलासा 

इसके बाद, हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने मेरठ के जागृति विहार इलाके में स्थित ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापा मारकर भ्रूण लिंग जांच के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया। इस दौरान टीम ने डॉक्टर और तीन दलालों को रंगे हाथों पकड़ा। यह टीम हरियाणा के रोहतक से मेरठ पहुंची थी और उसने इस मामले में बाकायदा जाल बिछाकर कार्रवाई की।  

कैसे हुआ खुलासा? 

[caption id="attachment_757344" align="alignnone" width="644"]Meerut Gender Testing Case मौके पर होती मिली भ्रूण की लिंग जांच[/caption]

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम को मेरठ स्थित ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर में भ्रूण लिंग जांच के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं। टीम ने अपने एक सदस्य को एक दलाल के माध्यम से केंद्र से संपर्क कराया। दलाल ने एक टीम सदस्य को केंद्र पर बुलाया और 30,000 रुपये में भ्रूण का लिंग निर्धारण करने की पेशकश की। जांच के दौरान डॉक्टर ने बताया कि भ्रूण लड़का है। इसी बीच टीम ने छापेमारी कर डॉक्टर और दलाल को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

बिना कागजात के हो रहा था अवैध कारोबार

जांच में पता चला कि केंद्र बिना किसी किसी फॉर्म या दस्तावेज के अल्ट्रासाउंड के जरिए भ्रूण लिंग जांच की जा रही थी। बता दें, यह कारोबार पूरी तरह से अवैध और गुप्त तरीके से चलाया जा रहा था। मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गिरफ्तार डॉक्टरों और दलालों को मेडिकल थाना पुलिस के हवाले कर दिया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

मामले में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर विश्वजीत राठी ने मीडिया को बताया कि इस मामले में उन्हें पहले ही सूचनी मिली थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घटनास्थल पर जाल बिछाकर छापा मारा, तो मामले का खुलासा हुआ। इसमें हेमेन्द्र और पवन नाम के दो आरोपियों का भी नाम सामने आया है।

ये भी पढ़ें: MPPSC Assistant Professor Recruitment 2025:एमपीपीएससी ने 2,000 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, 27 फरवरी से शुरू होगा आवेदन

Advertisment

मेरठ स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल  

इस पूरे मामले में मेरठ के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है, शिकायतें मिलने के बाबजूद मेरठ का स्वास्थ्य विभाग इस मामले में पूरी तरह से निष्क्रिय रहा है। इसके बाद अब सवाल उठने रहे हैं कि आखिर कौन इस अवैध कारोबार को संरक्षण दे रहा है और क्यों मेरठ का स्वास्थ्य विभाग इस मामले में चुप है?  

सरकारी दावों पर भी सवाल  

सरकार लगातार दावा कर रही है कि भ्रूण लिंग परीक्षण पूरी तरह से अवैध है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। लेकिन मेरठ में सामने आया यह मामला सरकार के इन दावों को खोखला साबित करता है। 

मेरठ में भ्रूण लिंग जांच का यह मामला समाज के लिए एक चिंताजनक स्थिति पैदा करता है। यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि महिलाओं और बच्चियों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ भी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: माखनलाल यूनिवर्सिटी के कुलगुरू बने पत्रकार विजय मनोहर तिवारी: संभाल चुके हैं मध्यप्रदेश के सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी

Meerut fetal sex determination Illegal sex determination in Meerut Haryana health department raid Meerut Global Diagnostic Center Meerut Fetal gender test racket exposed Fetal sex determination scam Meerut Gender Testing Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें