Mudia Purnima Mela: गोवर्धन में 4 से 11 जुलाई तक मुड़िया मेला, रोडवेज चलाएगा 1000 स्पेशल बसें, किराया मात्र ₹50

Mudia Purnima Mela 2025: ब्रज क्षेत्र का प्रसिद्ध राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला इस वर्ष 4 से 11 जुलाई तक गोवर्धन, मथुरा में आयोजित होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए UPSRTC 1000 स्पेशल बसों का संचालन करेगा।

UP Mathura Mudia purnima Mela special buses run 50 rupees fare expense zxc

हाइलाइट्स

  • मुड़िया पूर्णिमा मेला 4 से 11 जुलाई तक गोवर्धन में
  • श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 1000 रोडवेज स्पेशल बसें
  • मथुरा-गोवर्धन बस किराया मात्र ₹50 निर्धारित

Mudia Purnima Mela 2025: ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेले का आयोजन इस वर्ष 4 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक मथुरा के गोवर्धन में होगा। मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु गोवर्धन की परिक्रमा करने आते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की यात्रा संबंधी परेशानी न हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने 1000 स्पेशल रोडवेज बसों के संचालन की योजना बनाई है।

बस सेवा का संचालन कब और कहां से होगा?

1 जुलाई से ही विभिन्न जिलों से विशेष मेला बसों की आवाजाही शुरू हो जाएगी, जिन्हें 3 जुलाई तक आगरा परिक्षेत्र के मथुरा डिपो में पहुंचा दिया जाएगा। वहां से 4 जुलाई से 11 जुलाई तक इन बसों का संचालन गोवर्धन मेला क्षेत्र के लिए किया जाएगा।

बसें किन शहरों से चलेंगी?

आगरा क्षेत्र – 250 बसें

अलीगढ़ क्षेत्र – 150 बसें

गाजियाबाद क्षेत्र – 150 बसें

मेरठ क्षेत्र – 100 बसें

मेरठ डिपो – 30 बसें

बड़ौत डिपो – 20 बसें

अन्य मेरठ डिपो – 50 बसें

इटावा क्षेत्र – 150 बसें

बरेली क्षेत्र – 100 बसें

मुरादाबाद क्षेत्र – 100 बसें

किराया और यात्रा मार्ग

किराया (एक तरफा): ₹50 प्रति यात्री

प्रस्थान बिंदु:

मथुरा से गोवर्धन के लिए बसें भूतेश्वर बस स्टेशन और मालगोदाम रेलवे गेट संख्या 2 से चलेंगी।

यात्रा मार्ग:

गोवर्धन जाने के लिए: भूतेश्वर → गोवर्धन चौराहा

वापसी के लिए: गोवर्धन → सोंख मंडी → नरहौली चौराहा → धौलीप्याऊ

विशेष व्यवस्थाएं

हर क्षेत्र से डबल क्रू (ड्राइवर व कंडक्टर) के साथ बसें चलाई जाएंगी।

प्रत्येक क्षेत्र से एक सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, एक अधिकारी और आठ लिपिक मेले के संचालन हेतु भेजे जाएंगे।

तीन संवेदनशील स्थानों पर क्रेन व तकनीकी टीमों की तैनाती की जाएगी।

धौलीप्याऊ पार्किंग ग्राउंड, गोवर्धन चौराहा और अन्य प्रमुख स्थलों पर QRT और इंटरसेप्टर टीमें रहेंगी।

किसी भी बस के ब्रेकडाउन की स्थिति में तत्काल रिपेयरिंग सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

धार्मिक मान्यता

पौराणिक मान्यता के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठाकर ब्रजवासियों की इंद्रदेव की बारिश से रक्षा की थी। तभी से गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा का विशेष महत्व है। संत रूप सनातन गोस्वामी द्वारा की गई परिक्रमा और मोक्ष प्राप्ति की कथा भी इस मेले को आध्यात्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण बनाती है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Comedian Swati Sachdeva: कॉमिकस्तान फेम स्वाति सचदेवा का भोपाल में लाइव स्टैंड-अप शो, बंसल वन में करेंगी परफॉर्मेंस 

Swati Sachdeva LIVE Show Bhopal Bansal One Habibganj zxc

मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा अपनी दमदार और बेबाक कॉमेडी के लिए जानी जाती है। स्वाति सचदेवा ने इंडियन स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह इंटरनेशनल कॉमेडी शो करने के लिए विदेश आती जाती रहती है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article