Lucknow AI City: लखनऊ में बनेगी भारत की पहली AI सिटी, 70 एकड़ में होगा ₹100 करोड़ का निवेश, जानें और क्या है खास

UP first AI City Nadarganj: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश की पहली एआई सिटी बनने जा रही है। 70 एकड़ में बन रही यह सिटी लखनऊ को ग्लोबल टेक हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगी।

_UP Lucknow UP first AI City Nadarganj detailed information news zxc

हाइलाइट्स

  • लखनऊ में बनेगी भारत की पहली एआई सिटी
  • 70 एकड़ में फैलेगी, ₹100 करोड़ होगा निवेश
  • एआई सिटी से रोजगार और तकनीक को बढ़ावा

Lucknow First AI City: उत्तर प्रदेश सरकार टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने जा रही है। राजधानी लखनऊ में भारत की पहली एआई सिटी (AI City) की स्थापना होगी। इस परियोजना का उद्देश्य लखनऊ को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में ग्लोबल हब के रूप में स्थापित करना है। यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPECL) के सहयोग से विकसित की जाने वाली ये सिटी राज्य सरकार के डिजिटल इंडिया विजन की दिशा में एक बड़ा कदम है।

70 एकड़ में फैलेगी AI सिटी, होगा ₹100 करोड़ का निवेश

लखनऊ AI सिटी को नदरगंज औद्योगिक क्षेत्र में 70 एकड़ क्षेत्रफल में बनाया जाएगा। जो कि चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के नजदीक होगा। इस परियोजना पर सरकार ने ₹100 करोड़ का बजट पास किया है। AI सिटी को टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल बेस्ड कैम्पस के रूप में बनाने की योजना है। जहां न केवल काम बल्कि रहने की आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद होंगी।

AI सिटी की प्रमुख विशेषताएं

AI City को सिर्फ एक बिजनेस सेक्टर नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल इकोसिस्टम होगा। जहां तकनीकी कंपनियां, स्टार्टअप्स, शिक्षण संस्थान और शोधकर्ता एक साथ काम कर सकेंगे। इसकी मुख्य विशेषताएं होंगी:

डाटा सेंटर: एआई प्रोजेक्ट्स के लिए आवश्यक बड़े पैमाने पर डाटा स्टोरेज और कंप्यूटिंग सुविधा।

अनुसंधान एवं विकास (R&D) प्रयोगशालाएं: एआई से जुड़ी नवीनतम तकनीकों पर काम करने के लिए।

कार्यालय एवं वाणिज्यिक परिसर: तकनीकी कंपनियों और स्टार्टअप्स के लिए आधुनिक कार्यस्थल।

आवासीय सुविधाएं: कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए स्कूल, अस्पताल, ग्रीन स्पेस सहित पूरी जीवनशैली।

रोजगार और आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा

यह AI सिटी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक नई गति देगी। यहां से हजारों नौकरियों के अवसर पैदा होंगे, जिनमें एआई अनुसंधान, डेटा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा से लेकर प्रशासनिक पद तक शामिल होंगे। युवा स्नातकों से लेकर अनुभवी पेशेवरों तक, सभी को इस परियोजना से लाभ मिलेगा।

सरकार लोकल युवाओं को डिजिटल तकनीक सिखाने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करेगी, ताकि वे आने वाली तकनीकी नौकरियों के लिए तैयार हो सकें।

वैश्विक कंपनियों से सहयोग और निवेश

उत्तर प्रदेश सरकार इस परियोजना को ग्लोबल लेवल पर सफल बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय टेक कंपनियों, अनुसंधान संस्थानों और विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी कर रही है। इन सहयोगों से अत्याधुनिक तकनीकी ज्ञान, संसाधनों और शोध पद्धतियों का लाभ मिलेगा।

ये साझेदारियां स्वास्थ्य, कृषि, शहरी प्रबंधन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में AI आधारित समाधान विकसित करने में मदद करेंगी। इससे एआई सिटी एक विश्वस्तरीय नवाचार केंद्र के रूप में उभरेगी।

Kanpur News: कानपुर में दरोगा ने दबिश से पहले की मुखबिरी, फिर पुलिस के साथ आया आरोपी को पकड़ने, वीडियो वायरल 

https://bansalnews.com/https-bansalnews-com-up-greater-noida-2-working-brothers-fell-from-27th-floor-while-working-died-news-zxc/

उत्तर प्रदेश पुलिस जहां एक ओर माफियाओं और जमीन कब्जा करने वाले गैंग पर शिकंजा कसने में जुटी है, वहीं कानपुर से पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक चौकी इंचार्ज द्वारा फरार आरोपी को भगाने की घटना सामने आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article