हाइलाइट्स
- यूपी में गेहूं खरीद ने बनाया नया रिकॉर्ड: 9.26 लाख मीट्रिक टन
- MSP ₹2,425 तय, 2,045 करोड़ रुपये डीबीटी से किसानों को भुगतान
- राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में यूपी को खाद्यान्न उत्पादन में पहला स्थान
Wheat purchase in UP: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों से गेहूं खरीद का अभियान इस बार एक नया रिकॉर्ड बना चुका है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, रबी विपणन वर्ष 2025-26 में 8 मई तक प्रदेश के 1.73 लाख से अधिक किसानों से 9.26 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले कहीं अधिक है। पिछले साल इस समय तक मात्र 6.88 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था।
प्रदेश में 4,46,725 किसानों ने इस सीजन के लिए पंजीकरण कराया है और अब तक किसानों के बैंक खातों में 2,045 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के माध्यम से भेजी जा चुकी है। रबी विपणन वर्ष 2025–26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹2,425 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। यह खरीद प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हुई थी और 15 जून 2025 तक जारी रहेगी। प्रदेशभर में 5,852 खरीद केंद्रों के माध्यम से यह अभियान संचालित हो रहा है।
राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में कृषि मंत्री की भागीदारी
नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन 2025 में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन में लगातार वृद्धि हो रही है। वर्ष 2016-17 में खाद्यान्न उत्पादन 557.46 लाख मीट्रिक टन था, जो वर्ष 2024-25 में बढ़कर 725.12 लाख मीट्रिक टन हो गया है।
राज्य सरकार ने खरीफ 2025 के लिए 293.36 लाख मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य रखा है। कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश देश में गेहूं, चावल, आम, आलू, सब्जी और दूध के उत्पादन में प्रथम स्थान, बाजरा व मसूर में द्वितीय, सरसों में तृतीय और दलहन उत्पादन में चतुर्थ स्थान पर है।
UP Transfer List: एक साथ दो IAS और 18 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, अमित कुमार घोष को सचिवालय प्रशासन विभाग की कमान
उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए दो आईएएस और 18 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस संबंध में नियुक्ति विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें