UP News: उत्तर प्रदेश के PWD चीफ इंजीनियर रामनाथ सिंह बने निर्माण निगम के नए MD, नहीं मिलेगा वेतन भत्ता

UP Rajkiya Nirman Nigam New MD: उत्तर प्रदेश सरकार ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता रामनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम का एमडी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तात्कालिक प्रभाव से प्रतिनियुक्ति के आधार पर की गई है।

UP lucknow Ram Nath Singh Appointed New MD Rajkiya Nirman Nigam

रिपोर्ट- आलोक राय 

हाइलाइट्स

  • रामनाथ सिंह बने निर्माण निगम के नए एमडी
  • पीएमजीएसवाई से स्थानांतरित किए गए रामनाथ
  • अतिरिक्त वेतन या भत्ता नहीं मिलेगा

UP Rajkiya Nirman Nigam New MD: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता रामनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, लखनऊ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

पीएमजीएसवाई में कार्यरत थे रामनाथ सिंह

रामनाथ सिंह वर्तमान में पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) के तहत लोक निर्माण विभाग, लखनऊ में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत थे। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार उन्हें तात्कालिक प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक के पद पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर तैनात किया गया है।

एमडी का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे

इसके साथ ही रामनाथ सिंह को निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि उन्हें इस अतिरिक्त कार्यभार के लिए किसी भी प्रकार का अतिरिक्त वेतन या भत्ता देय नहीं होगा।

UP News: मेरठ की तरह सीतापुर में दुल्हन की अजब गजब डिमांड, बोली- क्लीन शेव दूल्हे से ही करूंगी शादी! 

UP Sitapur Beard controversy bride demands clean chaven groom zxc

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के बदनापुर गांव में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां दूल्हे की दाढ़ी शादी में बाधा बन गई। हरदोई के मिहींपुर निवासी विमल की बारात शनिवार 7 जून को बदनापुर पहुंची थी, लेकिन दुल्हन ने फेरे लेने से इंकार कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article