Lucknow News: लखनऊ में पुलिस कर्मियों पर देवर-भाभी ने चलाए ईंट-पत्थर, पहले किया फोन फिर हमला, FIR दर्ज

Lucknow News: लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र की पुरानी काशीराम कॉलोनी में पुलिसकर्मियों से मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। युवक-युवती को लेकर दी गई सूचना पर पहुंचे सिपाहियों पर ही ईंट-पत्थर से हमला किया गया।

UP Lucknow policemen beaten up coming on information news zxc

हाइलाइट्स

  • काशीराम कॉलोनी में पुलिसकर्मियों से मारपीट, दो आरोपी फरार
  • युवक-युवती की सूचना देने वाले ने ही पुलिस पर किया हमला
  • पत्थरबाजी में सिपाही घायल, उमेश मौर्या व भाभी पर केस दर्ज

Lucknow News: लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र स्थित पुरानी काशीराम कॉलोनी में शुक्रवार देर रात पुलिसकर्मियों से अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। एक बाग में युवक-युवती को बातचीत करते देख सूचना देने वाले उमेश कुमार मौर्या और उसकी भाभी किरन खुद पुलिस से उलझ बैठे और हमला कर दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हैं।

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे हंसखेड़ा पुरानी काशीराम कॉलोनी स्थित बाग में युवक-युवती के बातचीत करने की सूचना 112 नंबर पर दी गई। मौके पर पहुंची पीआरवी 6370 की टीम में सिपाही माजिद अली और होमगार्ड सचिन त्रिपाठी मौजूद थे।

पुलिसकर्मियों ने मौजूद लोगों को समझाया और कहा कि यदि कोई शिकायत है तो थाने पर आकर प्रार्थना पत्र दें। इस पर सूचना देने वाले उमेश मौर्या और उसकी भाभी किरन भड़क गए।

पत्थरबाजी में सिपाही घायल

उमेश और किरन ने न केवल पुलिस से अभद्रता की, बल्कि मारपीट करते हुए ईंट-पत्थर भी चलाए। इस हमले में सिपाही माजिद अली को पत्थर लगने से बाएं हाथ के अंगूठे में चोट आई। इसके बाद पीआरवी कर्मियों ने थाने को सूचना दी।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सिपाही माजिद अली की तहरीर पर पारा थाने में उमेश मौर्या और उसकी भाभी किरन के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Prayagraj News: टीचरों की पिटाई से 4 वर्षीय मासूम की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिली सर पर चोट, मुंह दबाने से दम घुटा

UP Prayagraj nursery student death school teachers booked zxc

प्रयागराज के महेवा स्थित डीडीएस कांवेंट स्कूल में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां नर्सरी में पढ़ने वाले चार वर्षीय शिवाय जायसवाल की कथित पिटाई से मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिवाय के सिर पर चोट और दम घुटने की बात सामने आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article