UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में 9 जिलों में ऑरेंज और 13 में येलो अलर्ट जारी, इन 36 जिलों में बिजली चमकने की आशंका

UP Weather Update 2 July: उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते बुधवार को प्रदेश के 9 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

UP Weather Update:

हाइलाइट्स

  • यूपी के 9 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
  • हिमाचल में बादल फटने से 7 की मौत, 16 लापता
  • लखीमपुर में रिकॉर्ड 212 मिमी बारिश दर्ज

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है और कई जिलों में भारी बारिश ट्रैफिक और जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार 2 जुलाई को यूपी के दक्षिणी हिस्सों और बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सोनभद्र, प्रयागराज, मिर्जापुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, चित्रकूट, बांदा और कौशांबी सहित 9 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, रामपुर, बरेली जैसे 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

36 जिलों में बिजली गिरने का खतरा

प्रदेश के 36 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मंगलवार को सबसे अधिक लखीमपुर खीरी में 212 मिमी और बाराबंकी में 165 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक इस समय ट्रफ लाइन कानपुर के ऊपर सक्रिय है, जिससे बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्रों में तेज़ बारिश के संकेत हैं।

ऑरेंज और येलो अलर्ट वाले जिले:

ऑरेंज अलर्ट (भारी से बहुत भारी बारिश):

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महोबा, झांसी, ललितपुर

येलो अलर्ट (भारी बारिश):

फतेहपुर, चंदौली, भदोही, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश में तबाही

इस बीच, हिमाचल प्रदेश में सोमवार रात 17 जगह बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। मंडी जिले में सबसे अधिक 15 स्थानों पर बादल फटे, जबकि कुल्लू और किन्नौर में एक-एक स्थान प्रभावित हुआ। राज्य में 7 लोगों की मौत, 16 लोग लापता और 6 घायल हुए हैं। 332 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।

मंडी में 24 मकान और 12 गोशालाएं पूरी तरह जमींदोज हो गई हैं, जबकि 30 पशुओं की मौत की सूचना है। कुकलाह के पास पटीकरी प्रोजेक्ट बह गया, और एक पुल भी नष्ट हो गया है।

Lucknow Land Circle Rate Hike: लखनऊ में 1 अगस्त से जमीन खरीदना होगा महंगा, सर्किल रेट में 50% तक की बढ़ोतरी 

UP Lucknow UP price buying house will become expensive from August 1 zxc

राजधानीवासियों के लिए जमीन और फ्लैट खरीदना अब पहले से कहीं ज्यादा महंगा होने जा रहा है। प्रशासन ने 1 अगस्त 2025 से कृषि, आवासीय और व्यावसायिक जमीनों के सर्किल रेट में 25 से 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया है। गोमतीनगर, महानगर और इंदिरानगर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में दरें 77 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर तक पहुंच सकती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article