FIITJEE Scam: फिटजी कोचिंग में घोटाला 14,411 छात्रों से 250 करोड़ रुपये की ठगी, ईडी ने बरामद किए 5 करोड़ के जेवर

FIITJEE Scam: प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान फिटजी (FIITJEE) के संचालकों पर बड़ा घोटाला सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में खुलासा हुआ है कि संस्थान ने 14,411 छात्रों से 250 करोड़ रुपये की एडवांस फीस वसूलकर उन्हें ठगा है।

FIITJEE Scam: फिटजी कोचिंग में घोटाला 14,411 छात्रों से 250 करोड़ रुपये की ठगी, ईडी ने बरामद किए 5 करोड़ के जेवर
हाइलाइट्स
  • फिटजी के देशभर में 32 कोचिंग सेंटर
  • लॉन्ग-टर्म कोर्स" के नाम पर मोटी रकम वसूली
  • शिक्षकों और कर्मचारियों के महीनों के वेतन भी नहीं दिए गए

FIITJEE Scam: प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान फिटजी (FIITJEE) के संचालकों पर बड़ा घोटाला सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में खुलासा हुआ है कि संस्थान ने 14,411 छात्रों से 250 करोड़ रुपये की एडवांस फीस वसूलकर उन्हें ठगा है। हैरान करने वाला यह है कि छात्रों से 2028-29 तक के शैक्षणिक सत्र की फीस पहले ही जमा करा ली गई थी।

फिटजी के देशभर में 32 कोचिंग सेंटर

फिटजी ने देशभर के 32 कोचिंग सेंटर (लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, भोपाल, नोएडा आदि) अचानक बंद कर दिए, बिना छात्रों या स्टाफ को सूचित किए। 206 करोड़ रुपये वर्तमान बैच के छात्रों से लिए गए, जबकि भविष्य के सेशन (2025-29) के लिए भी फीस वसूली गई।

यह भी पढ़ें: Prayagraj Directorate Office: प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग, 5 हजार फाइलों के जलने का अनुमान

शिक्षकों और कर्मचारियों के महीनों के वेतन भी नहीं दिए गए

ईडी ने संचालक डीके गोयल के दिल्ली स्थित आवास और कॉर्पोरेट ऑफिस पर छापेमारी की, जहां से 10 लाख रुपये नकद और 4.89 करोड़ रुपये के जेवर बरामद किए गए। साथ ही, फीस का पैसा दूसरे खातों में ट्रांसफर करने के सबूत भी मिले हैं।

लॉन्ग-टर्म कोर्स" के नाम पर मोटी रकम वसूली

छात्रों से "लॉन्ग-टर्म कोर्स" के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती थी। पैसे को शैक्षिक गतिविधियों की बजाय निजी खर्चों और संपत्ति खरीदने में इस्तेमाल किया गया। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है। पीड़ित छात्र और अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किए हैं, जबकि ईडी संचालकों की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई कर रही है। यह मामला कोचिंग इंडस्ट्री में पारदर्शिता और रेगुलेशन की मांग को फिर से उठाने वाला है।

UP Weather: प्रदेश में रविवार को छाए रहेंगे बादल, बिजली-तेज हवाएं चलने और बारिश का अलर्ट, तीन दिन तक रहेगा ऐसा ही मौसम

UP Weather Today

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को शहर सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां दिन की तपिश अप्रैल में ही मई-जून की तरह होने लगी है। एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री नोट किया गया। कानपुर के अलावा प्रयागराज और सुल्तानपुर में भी ऐसा ही मौसम रहा। वहीं आज रविवार को मौसम में बदलाव होने की संभावना है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article