Lucknow Sahara Bazar Auction: सहारा बाजार की नीलामी करेगा LDA, नए दुकानदारों को मिलेंगे ये विकल्प...

Lucknow Sahara Bazar Auction: लखनऊ में LDA सहारा बाजार को नीलाम कर बेच देगा। इस कॉम्प्लेक्स की लीज 2017 में रद्द कर दी गई थी। इसमें 150 से ज्यादा दुकानें थी जो अब नया खरीददार अपने हिसाब से बना सकेगा।

UP lucknow development authority will sell sahara market E-nilami gomti nagar zxc

हाइलाइट्स

  • एलडीए करेगा सहारा बाजार की ऑनलाइन नीलामी
  • 150 दुकानों वाले परिसर की लीज हुई रद्द
  • वैध दुकानदारों को एलडीए देगा तीन विकल्प

Lucknow Sahara Bazar Auction: राजधानी लखनऊ के पॉलीटेक्निक चौराहे के पास स्थित सहारा बाजार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) अब ऑनलाइन नीलामी के जरिए बेचने जा रहा है। यह कॉमर्शियल प्लॉट गोमती नगर के विभूति खंड में स्थित है और इसमें लगभग 150 दुकानें बनी हैं। नीलामी दो दिन बाद शुरू होगी और यह प्लॉट एकमुश्त एक व्यक्ति को बेचा जाएगा। खरीदार को इस परिसर को तोड़कर नया कॉम्प्लेक्स बनाने की अनुमति दी जाएगी।

1987 में मिली लीज 2017 में समाप्त

LDA ने यह प्लॉट 9 जनवरी 1987 को सहारा इंडिया कार्पोरेशन लिमिटेड को 30 वर्षों की लीज पर आवंटित किया था। लीज की अवधि 9 जनवरी 2017 को खत्म हो गई, लेकिन सहारा इंडिया ने इसका नवीनीकरण नहीं कराया। लीज की शर्तों के उल्लंघन को देखते हुए एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने लीज निरस्त करते हुए प्लॉट में पुनः प्रवेश के आदेश पारित किए। इसके बाद एलडीए ने 12 दिन पूर्व सहारा बाजार को अपने कब्जे में ले लिया।

कोर्ट से नहीं मिली राहत, नीलामी की तैयारी

सहारा इंडिया ने इस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन अदालत से उसे कोई अंतरिम राहत नहीं मिली। इसके बाद एलडीए ने सहारा बाजार को नीलामी प्रक्रिया में शामिल करने का फैसला लिया है। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि यह भूखंड पॉलीटेक्निक चौराहे और वेव मॉल के बीच स्थित है, जिसका क्षेत्रफल 4741 वर्ग मीटर है।

150 दुकानों में से सिर्फ 11 चालू

अपर सचिव ने बताया कि कॉम्प्लेक्स में लगभग 150 दुकानें बनी हैं, जिनमें से केवल 11 ही संचालित थीं। कब्जा लेने से पूर्व एलडीए ने मौके पर मुनादी कराकर दुकानदारों को जगह खाली करने का समय दिया था। समयसीमा पूरी होने पर एलडीए की संयुक्त टीम ने परिसर को अपने नियंत्रण में ले लिया।

सहारा पर अनियमितता का आरोप

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि सहारा इंडिया ने लीज पर मिले भूखंड को अपनी संपत्ति बताकर लोगों को दुकानें बेच दी थीं। संस्था ने सेल डीड में खुद को पूर्ण स्वामी घोषित किया, जो कि लीज शर्तों के खिलाफ था। साथ ही सेल डीड में विवाद की स्थिति में मिल-बैठकर समाधान की शर्त भी शामिल की गई थी।

वैध दुकानदारों को मिलेगा राहत पैकेज

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा है कि वैध दुकानदारों के साथ अन्याय नहीं होगा। प्राधिकरण की ओर से उन्हें राहत दी जाएगी। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि वैध दुकानदारों को तीन विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें पुनः दुकान आवंटन का भी प्रावधान है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।   

Ghaziabad House Tax Rate: गाजियाबाद हाउस टैक्स वृद्धि प्रस्ताव रद्द, पुराने रेट जारी, 2 साल में 10% बढ़ोतरी नीति बरकरार

UP Ghaziabad House Tax rate increase proposal turn down former rate continue updates zxc

गाज़ियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक ने डीएम सर्किल रेट के आधार पर हाउस टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है। नगर निगम मुख्यालय में सोमवार 30 जून को हुई बैठक में मेयर सुनीता दयाल ने निर्देश है कि दिया कि अब टैक्स की वसूली पुराने तरीके से ही होगी। सभी पार्षदों ने एकमत होकर प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया और इसे आम जनता के हित में लिया गया निर्णय बताया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article