CM Yogi Janta Darshan: जनता दर्शन में CM योगी से छोटी बच्ची की मांग, कहा- तुरंत हो एडमिशन, वीडियो वायरल

CM Yogi Janta Darshan Viral Video: यूपी के लखनऊ में जनता दर्शन के दौरान छोटी बच्ची की सीएम योगी से एडमिशन की अर्जी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

UP lucknow CM Yogi janta darshan viral video young kid asking for school admission zxc

हाइलाइट्स

  • बच्ची की गुजारिश पर CM योगी बोले- "तुरंत हो एडमिशन"
  • जनता दर्शन में 65 से अधिक फरियादी पहुंचे
  • बच्चों से मिले CM योगी, दिए चॉकलेट-टॉफी

रिपोर्ट- आलोक राय

CM Yogi Janta Darshan Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन का एक भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मासूम बच्ची मुख्यमंत्री से अपने स्कूल में दाखिले की गुज़ारिश करती नजर आ रही है। बच्ची की मासूमियत और मुख्यमंत्री योगी का भावनात्मक जवाब लोगों का दिल जीत रहा है।

वाशी की सीएम योगी से अर्जी

यह दृश्य लखनऊ स्थित 5 कालिदास मार्ग पर सोमवार को आयोजित जनता दर्शन का है। मुरादाबाद से आई वाशी नाम की बच्ची जब मुख्यमंत्री के पास पहुंची, तो उसने कहा, "प्लीज़... मेरा स्कूल में एडमिशन करा दीजिए..."। बच्ची की बात सुनकर सीएम योगी मुस्कुराए और प्यार से पूछा, "कहां कराना है? 10वीं में या 11वीं में?"

मुख्यमंत्री ने तुरंत बच्ची की अर्जी प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को सौंपते हुए निर्देश दिया, "तुरंत हो एडमिशन।" बच्ची ने बातचीत में बताया कि वह मुरादाबाद से आई है और मुख्यमंत्री ने उसे बिस्किट और चॉकलेट भी दी। यह पूरी घटना लोगों के दिलों को छू गई और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है।

जनता दर्शन में पहुंचे 65 से ज्यादा से फरियादी

जनता दर्शन में प्रदेश भर से करीब 65 से अधिक पीड़ित पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने खुद हर फरियादी से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। योगी ने स्पष्ट कहा कि उत्तर प्रदेश के हर नागरिक की सेवा, सुरक्षा और सम्मान सरकार की पहली प्राथमिकता है, और इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हर समस्या का होगा समाधान

जनता दर्शन में पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, आंगनबाड़ी और भूमि कब्जे जैसे मुद्दों से जुड़े आवेदन आए। मुख्यमंत्री ने हर मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए और कहा कि सबको न्याय मिलेगा और पीड़ा का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

बच्चों से की मुलाकात, दिए चॉकलेट और आशीर्वाद

जनता दर्शन में आए बच्चों से सीएम योगी ने बातचीत कर उनकी पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली और उन्हें चॉकलेट-टॉफी दी। बच्चों को दुलारते हुए उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

Lucknow AI City: लखनऊ में बनेगी भारत की पहली AI सिटी, 70 एकड़ में होगा ₹100 करोड़ का निवेश, जानें और क्या है खास 

_UP Lucknow UP first AI City Nadarganj detailed information news zxc

उत्तर प्रदेश सरकार टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने जा रही है। राजधानी लखनऊ में भारत की पहली एआई सिटी (AI City) की स्थापना होगी। इस परियोजना का उद्देश्य लखनऊ को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में ग्लोबल हब के रूप में स्थापित करना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article