UP News: नेपाल सीमा से सटे जिलों में सौ से ज्यादा अवैध मदरसे सील, श्रावस्ती में सबसे ज्यादा 68 मदरसे सील

Action Against Illegal Madrasas: उत्तर प्रदेश में नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध मदरसों और धार्मिक स्थलों पर प्रशासन का शिकंजा कस गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विभिन्न जिलों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है।

UP lucknow 100 illegal madrasas bordering Nepal sealed

हाइलाइट्स

  • श्रावस्ती में 68 अवैध मदरसे सील, 164 पर बेदखली की कार्रवाई
  • महाराजगंज में 33 अवैध धार्मिक स्थल चिन्हित, 32 पर कार्रवाई
  • सिद्धार्थनगर में 21 में से सभी अवैध कब्जों पर प्रशासन की कार्रवाई

Action Against Illegal Madrasas: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और बिना मान्यता के संचालित धार्मिक संस्थानों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को भी पीलीभीत, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज जिलों में विशेष अभियान चलाकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।

श्रावस्ती में सर्वाधिक कार्रवाई, 68 मदरसे सील

श्रावस्ती जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यहां बिना मान्यता के संचालित 68 मदरसों को सील कर दिया गया है। इसके अलावा 164 मदरसों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई की गई है। भिनगा तहसील के ग्राम भरथा रोशनगढ़ में एक अवैध धर्मस्थल को ध्वस्त भी किया गया है।

महाराजगंज में 33 अवैध स्थल चिह्नित, 32 पर कार्रवाई

महाराजगंज में कुल 33 अवैध धार्मिक स्थल और मदरसे पाए गए हैं, जिनमें 19 मदरसे और 14 अन्य धार्मिक ढांचे शामिल हैं। इनमें से 32 के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। चार मजारों में से दो हटाई गई हैं, एक पर 67(1) की कार्रवाई हुई है और एक को वन विभाग ने नोटिस दिया है।

सिद्धार्थनगर में सभी 21 अतिक्रमणों पर कार्रवाई

सिद्धार्थनगर में प्रशासन ने नेपाल सीमा के 10 किलोमीटर भीतर 21 अवैध संरचनाओं की पहचान की, जिनमें 17 मदरसे और 4 धर्मस्थल शामिल हैं। इन सभी पर प्रशासन ने या तो कार्रवाई की है या नोटिस जारी किया है।

बलरामपुर में 16 मदरसे बंद, 6 पर कब्जा हटाया गया

बलरामपुर जिले में अब तक 34 अवैध धार्मिक स्थल और मदरसे चिह्नित किए गए हैं। प्रशासन ने इनमें से 16 मदरसों को बंद करवा दिया है, जबकि 6 पर से अवैध कब्जा हटाया गया है। 12 को नोटिस दी गई है और एक ईदगाह पर कार्रवाई जारी है।

पीलीभीत में एक अवैध स्थल पर 6 लोगों को नोटिस

पीलीभीत में प्रशासन को एक अवैध धार्मिक स्थल की जानकारी मिली है। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं।

UP Police Transfer: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तबादले, SI, इंस्पेक्टर, असिसटेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस को नई जिम्मेदारी

UP lucknow Commissionerate Inspector and Assistant Commissioner of Police transfer

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में शनिवार को पुलिस महकमे में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए निरीक्षक और सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए। आदेश के तहत चार निरीक्षक और चार एसीपी का स्थानांतरण किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article