UP IPS Transfer List: यूपी में 24 घंटे में 24 IPS अधिकारियों के तबादले, लखनऊ रेंज की कमान उपेंद्र अग्रवाल को, देखें लिस्

UP IPS Transfer List: उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादले लगातार जारी हैं। सोमवार रात 14 और मंगलवार सुबह 10 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

UP Lucknow 10 more IPS Transfer ig security upendra Agarwal command of lucknow range

हाइलाइट्स

  • उपेंद्र अग्रवाल बने लखनऊ रेंज के नए आईजी
  • प्रशांत कुमार को एडीजी प्रशासन, डीजीपी मुख्यालय भेजा गया
  • यूपी में 24 घंटे में 24 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

UP IPS Transfer List: उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की आधी रात 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद मंगलवार सुबह एक बार फिर सरकार ने 10 और आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल में कई महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव किए गए हैं।

आईजी सुरक्षा रहे उपेंद्र अग्रवाल को अब लखनऊ रेंज का नया पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नियुक्त किया गया है।

publive-image

publive-image

लखनऊ रेंज के मौजूदा आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय को प्रमोट करके डीजीपी मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) की जिम्मेदारी दी गई है।

नीरा रावत, जो अब तक अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी 112 लखनऊ के साथ-साथ एडीजी प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार देख रही थीं, अब केवल एडीजी यूपी 112 की भूमिका में रहेंगी।

केएस इमैन्युअल, जो अब तक प्रतीक्षा सूची में थे, को पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध संगठन (ईओडब्ल्यू) बनाया गया है।

रोहन पी कनय को तकनीकी सेवाएं, मुख्यालय से स्थानांतरित कर पीटीएस गोरखपुर भेजा गया है।

राजीव नारायण मिश्र को पूर्वी जोन पीएसी प्रयागराज से हटाकर अपर पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर नियुक्त किया गया है।

शिवहरि मीणा को गौतमबुद्धनगर से स्थानांतरित कर तकनीकी सेवाएं, मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सत्येंद्र कुमार, जो एनसीआरबी से प्रतिनियुक्ति के बाद प्रतीक्षा में थे, को पीटीएस मेरठ का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है।

राजेश कुमार सक्सेना को पीटीएस सुल्तानपुर से स्थानांतरित कर डीआईजी सुरक्षा मुख्यालय भेजा गया है।

वहीं, विकास कुमार वैद्य को मुख्यालय से स्थानांतरित कर डीआईजी/उप निदेशक, यूपी पुलिस अकादमी मुरादाबाद नियुक्त किया गया है।

इससे पहले सोमवार रात को हुए तबादलों में सात जिलों के पुलिस कप्तानों सहित 14 आईपीएस अफसरों के स्थानांतरण किए गए थे। लगातार हो रहे इन तबादलों को प्रशासनिक सशक्तिकरण और कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में IPS अधिकारियों के तबादले, मोहित गुप्ता बने सचिव गृह, कई जिलों के ASP बदले

UP Lucknow IPS Transfer 14 ips officers transferred Varanasi update

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस तबादले में वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित गुप्ता को सचिव गृह बनाया गया है, जबकि कई जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और रेंज अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article