Lalitpur Bribe News: कृषि विभाग के बाबू को 10,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

UP Lalitpur Bribe Case: ललितपुर में एंटी करप्शन टीम ने कृषि विभाग के कनिष्ठ सहायक हरगोविंद बाबू को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह मामला जीपीएफ भुगतान के नाम पर रिश्वतखोरी से जुड़ा है।

Lalitpur Anti-Corruption Bribe Case

UP Lalitpur Anti-Corruption Bribe Case:  ललितपुर जिले में एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग के कनिष्ठ सहायक अधिकारी हरगोविंद बाबू को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कृषि निदेशक कार्यालय में हुई, जहां वे जीपीएफ (सामान्य भविष्य निधि) भुगतान के बदले रिश्वत मांग रहे थे।

शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई

इस मामले में पीड़ित अशोक कुमार शुक्ला, जो महरौनी निवासी और सहायक विकास पद से रिटायर्ड हैं, उन्होंने एंटी करप्शन टीम झांसी मंडल में शिकायत दर्ज कराई थी। एंटी करप्शन टीम को की गई शिकायत में पीड़ित का आरोप है कि उप प्रसार कृषि विभाग अधिकारी सोनू मंगल पिछले 10 महीनों से उन्हें जीपीएफ भुगतान के नाम पर परेशान कर रहे थे और 20,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।

एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

इसके बाद एसडीओ सोनू मंगल ने मंगलवार को 10,000 रुपये कनिष्ठ सहायक हरगोविंद को देने के लिए कहा। जहां एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए हरगोविंद बाबू को उप-कृषि निदेशक कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम आरोपी को कोतवाली सदर, ललितपुर लेकर पहुंची।

गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य

इस कार्रवाई में एंटी करप्शन टीम झांसी मंडल के निरीक्षक शादाब खान सहित ठाकुर दास सूर्यप्रताप सिंह, मो. आरिफ, इर्शाद खान, राहुल कुशवाहा, ओंकार सिंह, शिवम कु. गुप्ता, शिवम कु. द्विवेदी, राहुल उपाध्याय, शंकर लाल शामिल थे यह मामला भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को दर्शाता है। सरकारी विभागों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई जरूरी है।

ये भी पढ़ें:  Goa Tour Package: अब कम बजट में करें गोवा की सैर, ट्रिप हुआ सस्ता, होटल और फ्लाइट टिकट की कीमतों में भी गिरावट

ये भी पढ़ें:  MP Mhow Violence: भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद महू में हिंसा, पुलिस ने 13 उपद्रवी किए गिरफ्तार, बाजार बंद का ऐलान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article