(रिपोर्ट- सत्येैंद्र पांडे)
Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के हाटा नगरपालिका में स्थित मदनी मस्जिद पर योगी के बुल्डोजर की कार्रवाई शुरु हो गई है,18 दिसंबर से शुरू हुई जांच 23 दिसंबर को पूरी होने के बाद मदनी मस्जिद के पक्षकारों से नगरपालिका ने नोटिस जारी कर मस्जिद इंतजामिया कमेटी से नक्शा और इससे जुड़ी पत्रावलियों को प्रस्तुत करने का तीन बार समय दिया।
बता दें कि तय समय में पत्रावली प्रस्तुत नहीं करने पर निर्माण को अवैध मानते हुए नगर पालिका एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की लेकिन मस्जिद पक्षकारों ने हाई कोर्ट से 8 फरवरी तक स्टे लेकर योगी के बुल्डोजर पर ब्रेक लगा दी लेकिन 9 फरवरी को स्टे खत्म होते ही भारी फोर्स के साथ 5 बुल्डोजर के साथ अवैध हिस्से को गिराने का काम शुरू कर दिया गया।
गौरतलब है कि 1999 में जब मस्जिद का निर्माण शुरू हुआ था। उस समय सिर्फ दो मंजिल भवन का नक्शा पास था। नियम को ताक पर रखकर चार मंजिल और भूतल का निर्माण कराया गया है,जो अब विवाद का कारण बना हुआ है,इसी अवैध अतिक्रमण की शिकायत लगातार हिन्दू वादी नेता राम बच्चन सिंह द्वारा कई बार संबंधित विभाग से लेकर तत्कालीन सरकारों तक कि गई लेकिन शिकायत का कोई असर नही हुआ।
लेकिन 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद भी शिकायत हुई लेकिन वह शिकायत भी कोई खास असर नही कर पाई लेकिन जब शिकायतकर्ता राम बच्चन सिंह द्वारा पुनः इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से मिलकर की गई तो सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद कुशीनगर प्रशासन हरकत में आया जिसके बाद हाटा नगर के करमहा चौराहे पर वार्ड नंबर 21 गांधी नगर में स्थित चार मंजिल मदनी मस्जिद के भवन निर्माण को लेकर शुरू जांच हुई थी।