कौशांबी में परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 2 हफ्ते में 250 चालान, लोगों की सुरक्षा के लिए अनफिट वाहनों पर नकेल

Kaushambi RTO Challan Campaign: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में परिवहन विभाग के नाम एक ब़ड़ी उपलब्धि हासिल की है। परिवहन विभाग ने नए वित्तीय वर्ष के शुरुआत में ही केवल दो सप्ताह में—1 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच 250 से ज्यादा चलान कर दिया है। इसमें सबसे ज्यादा ऑटो और ई-रिक्शा चालक के चालान काटे गए है।

UP Kaushambi RTO Challan Campaign E-rickshaw Auto

हाइलाइट्स

  • परिवहन विभाग ने चालान से 2 करोड़ 5 लाख रुपये का राजस्व जुटाया।
  • ये राजस्व पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 8% ज्यादा।
  • परिवहन विभाग ने 1-14 अप्रैल के बीच काटे 250 चालान।

Kaushambi RTO Challan Campaign: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में परिवहन विभाग के नाम एक ब़ड़ी उपलब्धि हासिल की है। परिवहन विभाग ने नए वित्तीय वर्ष के शुरुआत में ही केवल दो सप्ताह में—1 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच 250 से ज्यादा चालान किए हैं। इसमें सबसे ज्यादा ऑटो और ई-रिक्शा चालक के चालान काटे गए है। चालान की यह कार्रवाई डग्गामार, ओवरलोड और बिना फिटनेस के चलने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान के तहत की जा रही है।

आने वाले दिनों में और चालान कटेंगे

आरटीओ तारकेश्वर मल्ल के अनुसार, अभियान का उद्देश्य जिले में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करना और अवैध वाहन संचालन पर रोक लगाना है। विभाग ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले हफ्तों में यह अभियान और सख्त होगा।

आम जनता से अपील

जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे वाहनों की फिटनेस, पंजीकरण और वैध परमिट सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चाक पहिया और दो पहिया वाहन चालक को ये भी सुनिश्चित करना पड़ेगा कि उन्हें सीट बेल्ट लगाकर, हेलमेट पहनकर और गाड़ी का पल्यूशन कार्ड साथ लेकर चलना पड़ेगा।

राजस्व में बढ़ोतरी

कौशांबी जिले में परिवहन विभाग ने इस वित्तीय वर्ष 2024-25 की शुरुआत में ही बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। विभाग ने अब तक 2 करोड़ 5 लाख रुपये का राजस्व एकत्र कर पिछले साल की तुलना में 8% की बढ़ोतरी की है। इसी अवधि में परिवहन विभाग ने दो सप्ताह में—1 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच 250 से ज्यादा चालान किए जिससे ये मुमकिन हो पाया। कर दिया है।

गोरखपुर में कुदरत का कहर: बेमौसम बारिश और बिजली से गेहूं की फसल बर्बाद, किसानों की सरकार से मुआवजे की गुहार

गोरखपुर और आस-पास के जिलों में आई अचानक तेज़ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। कटाई के लिए तैयार खड़ी और कटी हुई फसलें बारिश से भीगकर खराब हो गईं, जिससे किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article