UP Kausambi News: कौशांबी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

UP Kausambi News: कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई है, जिसके बाद उसके परिजनों ने दहेज...

UP Kausambi News: कौशांबी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

UP Kausambi News: कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई है, जिसके बाद उसके परिजनों (मायके वालों) ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि परिजनों की तहरीर पर मृतका के पति सहित ससुराल वालों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया

पुलिस के अनुसार नरवर पट्टी गांव की कांति देवी (23) की शादी दो साल पहले अजुहा के शिव बाबू के साथ हुई थी। रविवार की सुबह कांति देवी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर एक कमरे में पाया गया। पुलिस के मुताबिक सूचना मिलने पर विवाहिता के मायके वाले उसकी ससुराल पहुंचे। कांति देवी की मां ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्होंने शादी के दौरान अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था, लेकिन उसकी बेटी के ससुराल वाले लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे और आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे।

मृतका की मां ने तहरीर दी

पुलिस के अनुसार उन्होंने (मृतका की मां ने) आरोप लगाया कि दहेज नहीं दे पाने की स्थिति में ससुराल वालों ने उसकी बेटी की शनिवार की रात गला दबाकर हत्या कर दी। उन्होंने कांति के पति शिव बाबू ,ससुर शिवचंद, जेठ शिवपूजन एवं शिवरतन तथा बेटी की जेठानी, सास एवं ननद सहित आठ लोगों के विरुद्ध अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।

पुलिस कर रही कार्यवाही

सिराथू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र के अजुहा कस्बे में कमरे के अंदर कांति देवी का शव मिला है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। सीओ ने कहा कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर अभियोग दर्ज किया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढे़: 

Bageshwar Dham: दिल्ली में लगने वाला है पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, जानिए कब होगा आयोजन

MP NEWS: लाडली बहनों को तीन हजार रुपए तक दिए जाएंगे, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

T20 World Cup 2024: अपने तय वेन्यू पर ही होगा वर्ल्ड कप 2024, जानिए कब होना है यह टूर्नामेंट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article