Kanpur News: कानपुर में दरोगा ने दबिश से पहले की मुखबिरी, फिर पुलिस के साथ आया आरोपी को पकड़ने, वीडियो वायरल

Kanpur Police News: कानपुर में दरोगा का फरार आरोपी को भगाने वाला वायरल वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद। मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

https://bansalnews.com/https-bansalnews-com-up-greater-noida-2-working-brothers-fell-from-27th-floor-while-working-died-news-zxc/

हाइलाइट्स

  • फरार आरोपी को भगाने का दरोगा का वीडियो वायरल
  • दबिश से पहले आरोपी को दी गई भगाने की सूचना
  • पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के दिए आदेश

रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव

Kanpur Police daroga apradhi ko bhagaya: उत्तर प्रदेश पुलिस जहां एक ओर माफियाओं और जमीन कब्जा करने वाले गैंग पर शिकंजा कसने में जुटी है, वहीं कानपुर से पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक चौकी इंचार्ज द्वारा फरार आरोपी को भगाने की घटना सामने आई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं।

दरोगा ने दबिश से पहले दी भगाने की सूचना 

publive-image

वायरल सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, नवाबगंज थाने के जागेश्वर मंदिर चौकी इंचार्ज आदित्य बाजपेई अपने साथी कांस्टेबल विजय राज के साथ बाइक पर फरार आरोपी अनूप शुक्ला के घर के पास पहुंचे। वहां अनूप शुक्ला एक व्यक्ति के साथ ट्रॉली बैग के साथ खड़ा था। वीडियो में साफ देखा गया कि दरोगा कुछ इशारा करते हैं, जिसके बाद अनूप वहां से फरार हो जाता है। भागते हुए वह दरोगा को हाथ दिखाता है, जबकि दरोगा हंसते हुए उसे जवाब देते नजर आते हैं।

नाटकीय अंदाज में दबिश, सीसीटीवी से खुली पोल 

publive-image

अनूप शुक्ला के फरार होने के चंद मिनटों बाद ही दरोगा आदित्य बाजपेई अपनी टीम के साथ दबिश देने पहुंचते हैं, जिससे पूरे मामले में नाटकीयता का अंदेशा और गहरा हो गया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे साफ है कि दरोगा ने दबिश से पहले ही आरोपी को भगाने की सूचना दी थी।

कौन है अनूप शुक्ला?

अनूप शुक्ला, नवाबगंज निवासी कथित अधिवक्ता है, जिसका नाम पिंटू सेंगर हत्याकांड और अन्य जमीन कब्जा और रंगदारी वसूली से जुड़े मामलों में सामने आया है। उसका संबंध जेल में बंद गैंगस्टर दीनू उपाध्याय उर्फ धीरज से है, जिसे 10 मई 2025 को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दीनू की गिरफ्तारी के बाद उसके नेटवर्क की परतें खुलीं, जिसमें अनूप शुक्ला का नाम भी आया।

कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं। अब यह देखा जाना बाकी है कि आरोपी को भगाने वाले दरोगा पर क्या कार्रवाई की जाएगी।

Gorakhpur Link Expressway: 7283 करोड़ की लागत से बना एक्सप्रेसवे देगा आर्थिक विकास, इन 4 जिलों को होगा फायदा, जानें कैसे 

UP Gorakhpur Link expressway becomes source industrial development Purvanchal zxc

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) का लोकार्पण किया था। यह फोर लेन एक्सप्रेसवे 91.352 किलोमीटर लंबा है जो सहजनवां के जैतपुर गांव से शुरू होकर आजमगढ़ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 191 पर सलारपुर गांव के पास जाकर जुड़ता है.. पूरी खबर पढ़ने के लिए लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article