UP News: कानपुर में BJP MLA की कार से विधानसभा पास गायब करने वाले चोर गिरफ्तार! 500 रुपये में बेचा था पास

BJP MLA Surendra Maithani fortuner car assembly pass stolen: कानपुर में बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी की कार से विधानसभा पास चोरी हो गया। पुलिस ने CCTV की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पास बरामद कर लिया है।

UP Kanpur BJP MLA Surendra Maihani fortuner car assembly pass stolen 3 arrested zxc

रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव 

हाइलाइट्स

  • विधायक की कार से विधानसभा पास चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार
  • CCTV से खुला राज, पास के बदले मिले सिर्फ ₹500
  • विधानसभा पास के दुरुपयोग की आशंका से मचा हड़कंप

BJP MLA Surendra Maithani: उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को चुनौती देती एक अनोखी चोरी की वारदात सामने आई है। कानपुर के गोविंद नगर से भाजपा विधायक और पार्टी के सचेतक सुरेंद्र मैथानी की फॉर्च्यूनर कार से विधानसभा पास चोरी कर लिया गया। इस पास का इस्तेमाल न केवल टोल टैक्स बचाने में किया जा सकता है, बल्कि इसका दुरुपयोग कर कोई भी विधानसभा जैसे अति-संवेदनशील परिसर में प्रवेश कर सकता है।

विधानसभा पास चोरी की कहानी

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपनी फॉर्च्यूनर कार को 17 मई को रूम सर्विस के लिए कानपुर के सनी टोयोटा सर्विस सेंटर में जमा किया था। 21 मई को जब कार वापस ली गई, तो उसमें चस्पा विधानसभा पास गायब मिला। इस पर उन्होंने तुरंत महाराजपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई और मामले को गंभीर बताते हुए आपराधिक साजिश की आशंका जाहिर की।

CCTV फुटेज से खुला राज, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने सर्विस सेंटर के CCTV फुटेज की जांच की तो पता चला कि सर्विस सेंटर में कार्यरत ड्राइवर अमित मिश्रा ने ही विधानसभा पास चोरी किया था। बाद में उसने यह पास 500 रुपये में मेडिकल स्टोर संचालक लकी सैनी को बेच दिया। लकी ने अपने दोस्त लक्ष्य चतुर्वेदी के साथ मिलकर इस पास का इस्तेमाल करने की योजना बनाई।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लकी सैनी के पास से विधानसभा पास भी बरामद कर लिया गया है, जिसे विधायक को वापस सौंप दिया गया है।

विधायक ने जताई गंभीर चिंता

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने इस घटना को राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा पास किसी आम व्यक्ति को नहीं मिल सकता, और इसका दुरुपयोग गंभीर परिणाम ला सकता है। उन्होंने सर्विस सेंटर प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं और विधानसभा अध्यक्ष को भी पूरे मामले की जानकारी दी है।

ACP चकेरी का बयान

एसीपी कृष्णकांत ने कहा कि, "चोर मौके की तलाश में रहते हैं। इस मामले में भी चोरों ने मौके का फायदा उठाकर संवेदनशील दस्तावेज चुरा लिया। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है और आगे की जांच जारी है।"

लखनऊ CBI ऑफिस में बाण से हमला: एंट्री न मिलने पर ASI को तीर मारा, कहा- रेलवे ट्रैप में नौकरी ले ली, 32 साल से इंतजार था

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब हजरतगंज स्थित CBI कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति ने धनुष-बाण से हमला कर दिया। हमले में CBI के वरिष्ठ ASI वीरेंद्र सिंह घायल हो गए। आरोपी की पहचान दिनेश मुर्मू के रूप में हुई है, जो बिहार के मुंगेर जिले के खड़गपुर का रहने वाला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article