Kanpur: पूर्व रणजी और आईपीएल क्रिकेटर अमित मिश्रा पर पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग

Amit Mishra vs Garima Tiwari Domestic Violence Controversy: कानपुर के पूर्व रणजी और आईपीएल क्रिकेटर अमित मिश्रा पर उनकी पत्नी गरिमा तिवारी ने मानसिक, शारीरिक और दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। गरिमा ने कानपुर कोर्ट में परिवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई है, और मामले की अगली सुनवाई 26 मई को होगी।

UP Kanpur Amit Mishra Wife Case domestic Violence demand 1 crore

रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव

हाइलाइट्स

  •  पूर्व रणजी और आईपीएल क्रिकेटर अमित मिश्रा पर लगा घरेलू हिंसा का आरोप।
  • पत्नी गरिमा तिवारी ने दर्ज कराया घरेलू हिंसा का आरोप।
  • अमित मिश्रा पर 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग का आरोप।

Amit Mishra Wife Case: भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा पर उनकी पत्नी गरिमा तिवारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। गरिमा ने अपने ससुराल के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराते हुए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने दहेज के रूप में 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग की थी।

गरिमा ने अपने बयान में कहा, "मैंने बहुत समय तक अमित के अत्याचारों को सहा, लेकिन अब मैं न्याय के लिए अदालत में आई हूँ और मुझे विश्वास है कि मुझे इंसाफ मिलेगा।"

धार्मिक हिंसा के आरोप और मुआवजे की मांग

गरिमा तिवारी ने कानपुर की सातवीं न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में घरेलू हिंसा का परिवाद दायर किया है। उन्होंने अपनी सास, ससुर, जेठ, जेठानी और ननद के खिलाफ भी आरोप लगाए हैं। गरिमा ने अदालत से मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपये की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने स्त्रीधन का अधिकार और साझा गृहस्थी में रहने की मांग भी की है। अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद सभी आरोपियों को नोटिस जारी किया और अगली सुनवाई की तारीख 26 मई, 2025 निर्धारित की।

दहेज की मांग और मानसिक शारीरिक उत्पीड़न

गरिमा ने आरोप लगाया कि उनके ससुराल वालों ने दहेज के रूप में 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग की थी। दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी विदाई रोक दी गई थी, और इसके बाद ढाई लाख रुपये देने के बाद ही उन्हें विदाई दी गई। गरिमा ने बताया कि उनके पति अमित मिश्रा उन्हें तिलक नगर स्थित आरबीआई कॉलोनी में ले गए, जहां ससुराल पक्ष के लोग उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करते थे।

अमित मिश्रा पर मारपीट और गाली-गलौच के आरोप

गरिमा तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति अमित मिश्रा उन्हें बहकाकर गाली-गलौच करते थे और मारपीट करते थे। इसके अलावा, उन्होंने यह भी दावा किया कि अमित मिश्रा उनके मॉडलिंग से कमाए गए पैसे भी छीन लेते थे। गरिमा ने इंस्टाग्राम पर अमित द्वारा अन्य लड़कियों से बात करने का आरोप भी लगाया और कहा कि उन्हें तलाक की धमकी दी जाती थी।

कोर्ट ने जारी किया नोटिस

इस मामले में अब कानपुर की अदालत ने सभी आरोपियों को नोटिस जारी किया है, और अगली सुनवाई की तारीख 26 मई 2025 को निर्धारित की है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कानपुर पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है, और सभी की नजरें अब इस पर हैं कि आगे क्या कार्रवाई होती है।

UP School Holiday: जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, 23 अप्रैल को शहरी क्षेत्र के सभी स्कूल रहेंगे बंद

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की प्रस्तावित आगरा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। 23 अप्रैल को होने वाली इस उच्च स्तरीय यात्रा के मद्देनजर शहरी क्षेत्र के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article