झांसी में नकाबपोशों की गुंडागर्दी: महिलाओं को पुलिस के सामने पीटा, मकान पर कब्जे की थी कोशिश, घटना CCTV में कैद

Jhansi Violence: झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के सिमरावारी गांव में दबंगों ने पुलिस के सामने ही महिलाओं के साथ मारपीट की और घर में तोड़फोड़ की। घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

UP Jhansi Violence women beaten infront police house occupation attempt

रिपोर्ट- अमित रावत 

हाइलाइट्स

  • झांसी में दबंगों ने पुलिस के सामने महिलाओं को पीटा, संपत्ति विवाद।
  • सिमरावारी गांव में बदमाशों का हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना।
  • पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, अन्य की तलाश जारी।

Jhansi Violence: उत्तर प्रदेश के झांसी में बबीना थाना क्षेत्र के सिमरावारी गांव में दबंगई की हद उस वक्त पार हो गई जब एक दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने मकान पर कब्जा करने की नीयत से हथियारों से लैस होकर एक घर पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने न सिर्फ घर में तोड़फोड़ की, बल्कि वहां मौजूद महिलाओं को भी बेरहमी से पीटा।

पुलिस के सामने हुआ उत्पात

घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। आश्चर्यजनक रूप से पुलिस की मौजूदगी में ही बदमाशों ने महिलाओं के साथ मारपीट जारी रखी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने की बजाय मारपीट का वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं।

CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी घटना

पूरा मामला घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें बदमाशों की दबंगई साफ नजर आ रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंग पहले से ही मकान पर कब्जा करने की फिराक में थे और जब विरोध किया गया तो उन्होंने हमला कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। बबीना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम का बयान

सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि घटना गंभीर है, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं। जल्द सभी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित की अपील

पीड़ित ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए और दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।

Kanpur News: मंत्री कोटे से सरकारी नौकरी दिलवाने वाला मास्टरमाइंड रितेश 4 साल बाद गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का आरोप

UP Kanpur Job fraud cybercrime Ritesh Singh PA Ram Vilas Paswan

सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले शातिर साइबर ठग रितेश सिंह को आखिरकार चार साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खुद को पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निजी सहायक (PA) का करीबी बताकर रितेश भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाता था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article