Jhansi Boyfriend Marriage: प्रेमिका ने रुकवाई दूल्हे की शादी, लड़के के परिजन नहीं माने तो ले गई थाने

Uttar Pradesh Jhansi Boyfriend Marriage Case: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवती अपने प्रेमी के मंडप में उसकी शादी रुकवाने पहुंच गई।

Jhansi Boyfriend Marriage

(रिपोर्ट- अमित रावत)

Jhansi Boyfriend Marriage: झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शादी की तैयारियों के बीच अचानक दूल्हे की प्रेमिका बारात से ठीक पहले पहुंच गई। सजी-धजी मंडप में जहां रस्में चल रही थीं, वहीं दूल्हे की पुरानी प्रेमिका ने जोरदार हंगामा कर दिया। वह अपने परिवार वालों के साथ दूल्हे की शादी रुकवाने वहां आई, जब दूल्हे के परिवार वाले नहीं माने तो मामला थाने तक जा पहुंचा। 

दस साल का रिश्ता, मंडप में किया दावा

बताया गया कि युवती दतिया की रहने वाली है और उसका सनी नाम के युवक (दूल्हे) से लगभग दस साल से प्रेम संबंध था। युवती का कहना था कि सनी ने उससे शादी का वादा किया था लेकिन अब परिवार के दबाव में दूसरी शादी करने जा रहा है। ये बात सुनते ही लड़के वालों और लड़की वालों में कहासुनी शुरू हो गई।

मंडप से सीधे थाने पहुंचा दूल्हा

बात इतनी बढ़ गई कि युवती सनी को मंडप से जबरन उठाकर थाने ले गई। सनी के परिवार वालों ने रोकने की कोशिश की लेकिन युवती का तेवर इतना सख्त था कि कोई कुछ नहीं कर पाया। सभी लोग थाने पहुंचे जहां कई घंटों तक पंचायत चली। आखिर में सनी ने भी साफ कह दिया कि वो उसी युवती से शादी करना चाहता है।

थाने से निकले, सीधा प्रेमिका के गांव पहुंचे

परिवार वालों ने भी हार मान ली और फिर सनी अपनी प्रेमिका के साथ शादी करके उसके गांव दतिया चला गया। इधर ढीमरपुरा गांव में बारात का इंतजार कर रही दुल्हन और उसके परिवार को जब पूरी सच्चाई पता चली तो उन्होंने नया दूल्हा खोजने का फैसला लिया।

चचेरा भाई बना दूल्हा, पूरी हुई शादी

सनी की जगह उसके चचेरे भाई लकी को दुल्हन पक्ष के सामने लाया गया। लकी और दुल्हन ने एक-दूसरे को पसंद किया और बुधवार रात को ही नई बारात ढीमरपुरा भेजी गई। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article