UP IPS Transfer List 2025: यूपी में 4 IPS अधिकारियों का तबादला, विजय सिंह मीना झांसी के ADGP बने, देखें पूरी लिस्ट

UP IPS Transfer List 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा IPS ट्रांसफर 2025 किया है। इस तबादले में चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

UP IPS Transfer List 2025 viojay singh meena becomes ADGP jhansi see full list hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में चार आईपीएस अधिकारियों का बड़ा तबादला
  • झांसी, मेरठ और गाजियाबाद में नई तैनाती
  • UP IPS Transfer 2025 लिस्ट हुई जारी

UP IPS Transfer List 2025:  उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (UP IPS Transfer 2025) किया है। इस तबादले के तहत चार आईपीएस अधिकारियों (IPS Transfer in UP) को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में विशेष जांच, लोक शिकायत, झांसी और गाजियाबाद जैसे अहम पदों पर तैनाती में बदलाव किया गया है।

publive-image

तबादले से जुड़ी पूरी लिस्ट (IPS Transfer List UP 2025)

क्रमांकअधिकारी का नाम व बैचवर्तमान पदनया पद
1श्री विजय सिंह मीना, आईपीएस (RR-1996)अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष जांच, उ०प्र०, लखनऊअपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी सीतापुर
2श्री आकाश कुलहरि, आईपीएस (RR-2006)पुलिस महानिरीक्षक, लोक शिकायत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊपुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी
3श्री केशव कुमार चौधरी, आईपीएस (RR-2009)पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसीअपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद
4श्रीमती कल्पना सक्सेना, आईपीएस (SPS-2010)अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबादपुलिस उपमहानिरीक्षक, मेरठ सेक्टर, मेरठ

यूपी में क्यों हुआ IPS ट्रांसफर?

सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा प्रशासनिक कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए यह फेरबदल किया है। हर अधिकारी को उनकी योग्यता और अनुभव के हिसाब से नई जिम्मेदारी (New Posting of IPS in UP) सौंपी गई है।

ट्रांसफर में प्रमुख बदलाव

विजय सिंह मीना (IPS 1996 Batch) – विशेष जांच से हटाकर उन्हें PTC सीतापुर का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया।

आकाश कुलहरि (IPS 2006 Batch) – लोक शिकायत मुख्यालय लखनऊ से स्थानांतरित कर झांसी परिक्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया।

केशव कुमार चौधरी (IPS 2009 Batch) – झांसी के पुलिस उपमहानिरीक्षक से पदोन्नत कर गाजियाबाद कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई।

कल्पना सक्सेना (IPS 2010 SPS) – गाजियाबाद कमिश्नरेट से हटाकर उन्हें मेरठ सेक्टर का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया।

Flipkart Black Membership:फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया प्रीमियम मेंबरशिप प्रोग्राम फ्लिपकार्ट ब्लैक, जानें किसे मिलेगा फायदा 

flipkart-black-membership-2025-benefits-price-activation hindi news zxc

ई-कॉमर्स दिग्गज Flipkart ने भारत में अपने प्रीमियम शॉपिंग अनुभव को और मजबूत बनाने के लिए Flipkart Black Membership लॉन्च की है। यह एक पेड सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम है, जो यूज़र्स को शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और ट्रैवल से जुड़े कई विशेष लाभ प्रदान करता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article