Uttar Pradesh IPS Transfer: यूपी में चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले, आशीष श्रीवास्तव को सुरक्षा मुख्यालय भेजा

Uttar Pradesh IPS Transfer: डीसीपी सेंट्रल (DCP Central) लखनऊ के पद पर कार्यरत श्री आशीष श्रीवास्तव (Ashish Shrivastava) का तबादला कर

Uttar Pradesh IPS Transfer: यूपी में चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले, आशीष श्रीवास्तव को सुरक्षा मुख्यालय भेजा

हाइलाइट्स 

  • यूपी में चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले
  • आशीष श्रीवास्तव को सुरक्षा मुख्यालय भेजा
  • शुक्रवार देर रात जारी हुआ आदेश

Uttar Pradesh IPS Transfer: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शासन ने पुलिस विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। चार आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। यह आदेश शुक्रवार देर रात गृह विभाग (Home Department) की ओर से जारी किया गया।

publive-image

आशीष श्रीवास्तव बने पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय

डीसीपी सेंट्रल (DCP Central) लखनऊ के पद पर कार्यरत श्री आशीष श्रीवास्तव (Ashish Shrivastava) का तबादला कर उन्हें पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय (Superintendent of Police, Security Headquarters) लखनऊ बनाया गया है। उन्होंने डीसीपी सेंट्रल के रूप में लंबे समय तक कार्य करते हुए कई अहम अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें: Milk Price Hike 2025: भोपाल दुग्ध संघ ने दीपावली से पहले दी खुशखबरी, दूध की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

विक्रांत वीर को डीसीपी सेंट्रल लखनऊ की कमान

वहीं, विक्रांत वीर (Vikrant Veer) को अब लखनऊ का नया डीसीपी सेंट्रल बनाया गया है। वे अब तक पुलिस अधीक्षक, सचिवालय, मुख्यालय (SP Secretariat Headquarters) के पद पर तैनात थे। विक्रांत वीर का अनुभव और रणनीतिक सोच लखनऊ पुलिस की कार्यशैली में नई ऊर्जा लाने की उम्मीद जगा रही है।

अनिल कुमार सिंह और अनिरुद्ध कुमार को भी नई जिम्मेदारियां

अनिल कुमार सिंह (Anil Kumar Singh), जो अब तक सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी, इटावा (Commandant 28th Battalion PAC, Etawah) के पद पर कार्यरत थे, उन्हें पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय, लखनऊ (SP Security Headquarters Lucknow) के रूप में नई तैनाती दी गई है। इसके अलावा, अनिरुद्ध कुमार (Anirudh Kumar), जो पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (CID Lucknow) में कार्यरत थे, उन्हें सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी, इटावा (Commandant 28th Battalion PAC Etawah) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

Azam Khan: आजम खान बीएसपी में होंगे शामिल, अखिलेश यादव को लगेगा बड़ा झटका?, पार्टी छोड़ने की लगने लगीं अटकलें

zam Khan: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान समाजवादी पार्टी की साईकिल की सवारी छोड़, हांथी( बहुजन समाजवादी पार्टी ) में शामिल हो सकते हैं। अखिलेश यादव से मुलाकात के तीसरे दिन ही सपा नेता आजम खां के सुर अचानक बदल गए। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती की न सिर्फ प्रशंसा की बल्कि, जरूरत पड़ने पर कभी भी उनसे मिलने की बात कही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article