UP IAS transfer : 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

UP IAS transfer : 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, UP IAS transfer: 22 IPS officers transferred,

UP IAS transfer : 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 22 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गृह विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक, लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन को मुजफ्फरनगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस उपायुक्त गणेश प्रसाद साहा को सुमन के स्थान पर लखीमपुर खीरी भेजा गया है।

सूची के मुताबिक, प्रयागराज में तैनात पुलिस उपायुक्त सौरभ दीक्षित को कासगंज के पुलिस अधीक्षक पद पर नई तैनाती दी गई है। वह बीबीटीजीएस मूर्ति का स्थान लेंगे, जिन्हें कानपुर देहात का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी तरह, गौतमबुद्ध नगर में तैनात पुलिस उपायुक्त अभिषेक वर्मा को हापुड़ का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वह दीपक भूकर का स्थान लेंगे, जिन्हें प्रयागराज में पुलिस उपायुक्त के तौर पर नई तैनाती दी गई है।

इसके अलावा, संजय कुमार को इटावा का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सत्यजीत कुमार गुप्ता को संत कबीर नगर, केशव कुमार को बलरामपुर, प्राची सिंह को श्रावस्ती, विनोद कुमार को मैनपुरी तथा इराज राजा को जालौन में पुलिस अधीक्षक के पद पर नई तैनाती दी गई है। मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित, इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह, कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक सुनीति और जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article