UP IAS Transfer 2025: यूपी में 16 IAS अफसरों का ट्रांसफर, विजय विश्वास पंत बने लखनऊ मंडलायुक्त

UP IAS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश में बड़ा IAS ट्रांसफर किया गया है, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं। सबसे अहम बदलाव में विजय विश्वास पंत को लखनऊ मंडलायुक्त बनाया गया है।

UP IAS Transfer 2025:  यूपी में 16 IAS अफसरों का ट्रांसफर, विजय विश्वास पंत बने लखनऊ मंडलायुक्त

हाइलाइट्स

  • यूपी में बड़ा IAS ट्रांसफर, कई अफसरों का हुआ फेरबदल
  • विजय विश्वास पंत बने लखनऊ मंडलायुक्त, रोशन जैकब बदले
  • प्रशासनिक सुधार हेतु 16 IAS अधिकारियों की तैनाती बदली

UP IAS Transfer 2025:  उत्तर प्रदेश शासन ने एक बार फिर बड़ा IAS ट्रांसफर (IAS Transfer in UP 2025) किया है। इस फेरबदल में कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। सबसे अहम नियुक्ति में विजय विश्वास पंत को लखनऊ मंडलायुक्त (Lucknow Divisional Commissioner) बनाया गया है। वहीं, कई अन्य अधिकारियों को विभिन्न विभागों में नई तैनाती दी गई है।

publive-image

प्रमुख IAS अधिकारियों के स्थानांतरण और नई जिम्मेदारियां

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी आदेश में निम्नलिखित IAS अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है:

क्रमांकअधिकारी का नामपूर्व पदनया पद / अतिरिक्त प्रभार
1 रंजन कुमारप्रमुख सचिव, आयुष व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभागखाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग से मुक्त, शेष प्रभार यथावत
2 सुहास एल.वाई.सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभागवर्तमान पद के साथ महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल
3चैवा बी.महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दलमहानिदेशक, आयुष
4 संजय कुमार खत्रीअपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडाप्रभारी मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण
5 कंचन वर्मामहानिदेशक, स्कूल शिक्षाआयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद
6 मोनिका रानीविशेष सचिव, बेसिक शिक्षा एवं अपर महानिदेशक, स्कूल शिक्षाप्रभारी महानिदेशक, स्कूल शिक्षा
7 विजय विश्वास पंतमंडलायुक्त, प्रयागराजमंडलायुक्त, लखनऊ
8डा. रोशन जैकबमंडलायुक्त, लखनऊसचिव व आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
9राजेश कुमार-2आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासनमहानिदेशक, पर्यटन
10 सौम्या अग्रवालमंडलायुक्त, बरेलीमंडलायुक्त, प्रयागराज
11 किंजल सिंहमहानिदेशक, चिकित्सा शिक्षापरिवहन आयुक्त
12 ब्रजेश नारायण सिंहपरिवहन आयुक्तसचिव, सामान्य प्रशासन विभाग
13 मनीषा निघाटियाआयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषदसचिव, महिला कल्याण एवं बाल विकास व पुष्टाहार विभाग
14 बी. चन्द्रकलासचिव, महिला कल्याण व बाल विकास एवं पुष्टाहार विभागसचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा CEO, क्लीन एयर मैनेजमेंट अथॉरिटी
15 अनामिका सिंहसचिव, वन व पर्यावरण विभाग व CEO, क्लीन एयर मैनेजमेंट अथॉरिटीमंडलायुक्त, बरेली
16 अपर्णा यू.सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभागवर्तमान पद के साथ महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार

विजय विश्वास पंत बने लखनऊ मंडलायुक्त

विजय विश्वास पंत (IAS Vijay Vishwas Pant) को लखनऊ मंडल का नया मंडलायुक्त बनाया गया है। वे अब तक प्रयागराज मंडल के मंडलायुक्त थे। वहीं, डा. रोशन जैकब को लखनऊ मंडलायुक्त पद से हटाकर सचिव व आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Uttar Pradesh E-challan: यूपी के वाहन चालकों को बड़ी राहत, परिवहन विभाग 5 साल के ई-चालान करेगा माफ 

up-old-e-challans-disposed-vehicle-services-relief hindi news zxc

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने राज्य के वाहन मालिकों के लिए एक ऐतिहासिक और राहत भरा फैसला लिया है। अब 2017 से 2021 के बीच जारी लाखों ई-चालान (E-Challan) कानून के तहत स्वतः समाप्त माने जाएंगे। इसका मतलब है कि जिन चालानों पर अदालतों में कार्रवाई लंबित थी या जो समय-सीमा से बाहर हो चुके थे, वे अब वैध नहीं रहेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article