उप्र ऑनर किलिंग: प्रेम विवाह से नाराज सगे भाइयों ने की बहन की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

उप्र ऑनर किलिंग: प्रेम विवाह से नाराज सगे भाइयों ने की बहन की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश।  बदायूं जिले के अलापुर क्षेत्र से झकझोर देने वाली खबर है। प्रेम विवाह से नाराज दो युवकों ने मंगलवार को अपनी बहन की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हिसाब से बताया कि अलापुर थाना क्षेत्र के गौरामई गांव की रहने वाली 21 वर्षीय शिबली ने इसी गांव की रहने वाली फहीम से करीब डेढ़ वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के कारण उसके सगे भाई काफी नाराज थे।

आज दोपहर दोपहर शिबली अपने पति फहीम के साथ दवा लेने बदायूं गयी थी। दोपहर दवा लेकर लौटते समय शिबली के भाई मोअज्जम और मुजीम ने उसे पीछे से गोली मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि इस मामले में मरने वाली महिला के देवर की बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password