UP Home Guard Honorarium: UP में तैनात होमगार्डो की बढ़ेगी सैलरी, 8वें वेतन आयोग के बाद बढ़ोतरी तय, इतनी होगी तनख्वाह

UP Home Guard Honorarium: जानें यूपी होमगार्ड की मौजूदा सैलरी, रोज़ाना मानदेय और 8वें वेतन आयोग लागू होने के बाद संभावित तनख्वाह, भत्ते और बोनस में होने वाला बदलाव.

UP Home Guard Honorarium: UP में तैनात होमगार्डो की बढ़ेगी सैलरी, 8वें वेतन आयोग के बाद बढ़ोतरी तय, इतनी होगी तनख्वाह

हाइलाइट्स 

  • रोज़ाना 670-700 रुपये मानदेय

  • 8वें वेतन आयोग से बढ़ेगी तनख्वाह

  • भत्ते और बोनस में सुधार

UP Home Guard Honorarium: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हजारों होमगार्ड (Home Guard) राज्य की सुरक्षा, आपातकालीन सेवाओं और प्रशासनिक कार्यों में लगातार तैनात रहते हैं। इन्हें सरकार की ओर से ड्यूटी के बदले मानदेय (Honorarium) दिया जाता है।वर्तमान में यूपी होमगार्ड को प्रतिदिन 670 से 700 रुपये तक का भुगतान किया जाता है। यानी महीने में यह रकम ड्यूटी के दिनों के हिसाब से बदल सकती है। शुरुआती स्तर पर एक जवान को हर महीने एक तयशुदा रकम मिलती है।

इसके अलावा त्योहारों (Festivals), लंबी सेवा (Long Service) और विशेष ड्यूटी के लिए अलग से भत्ता (Allowance) भी जोड़ा जाता है। इसके साथ ही उन्हें छुट्टी (Leave), मेडिकल सुविधा (Medical Facility) और कुछ अन्य छोटे लाभ भी मिलते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह आय नौकरी की स्थिरता नहीं देती, लेकिन परिवार की जरूरतों को पूरा करने में सहायक होती है।

यह भी पढ़ें: UP College Admission Probe: सीएम योगी का आदेश- विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की मान्यता व प्रवेश प्रक्रिया की होगी जांच

8वें वेतन आयोग के बाद बढ़ोतरी 

आगामी 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission), जो अगले साल से केंद्र स्तर पर लागू होने वाला है, यूपी समेत सभी राज्यों में असर डालेगा। उम्मीद है कि आयोग के लागू होने पर होमगार्ड की बेसिक सैलरी (Basic Salary) में बढ़ोतरी की जाएगी। सिर्फ बेसिक सैलरी ही नहीं, बल्कि भत्तों (Allowances) और बोनस (Bonus) में भी सुधार होगा। इसका फायदा शुरुआती स्तर से लेकर लंबे समय तक सेवा देने वाले जवानों तक पहुंचेगा। इससे न केवल उनकी आय में इजाफा होगा, बल्कि आर्थिक स्थिरता (Financial Stability) भी मजबूत होगी। राज्य सरकार की ओर से आधिकारिक पैमाना अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन इतना तय है कि वेतन आयोग लागू होते ही यूपी होमगार्ड को इसका फायदा जरूर मिलेगा।

यूपी में कब मिलेगा फायदा? 

केंद्र सरकार अगले साल 8वें वेतन आयोग को लागू करेगी। इसके बाद राज्यों में इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसका मतलब है कि उत्तर प्रदेश (UP) के होमगार्ड को इसका लाभ थोड़ा समय बाद मिलेगा। हालांकि, जैसे ही यह लागू होगा, उनकी आय, भत्ते और बोनस पहले से कहीं ज्यादा होंगे। यह न केवल जवानों के लिए राहत लाएगा, बल्कि उन्हें और ज्यादा प्रोत्साहित भी करेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article