UP Hawkers Gunner Security: वैसे तो नेताओं को सरकारी सुरक्षा और सुविधा दी जाती है लेकिन इससे अलग एक माजरा उत्तरप्रदेश से सामने आया है जहां पर सड़क पर कपड़े बेचने का काम करते ठेलेवाले रामेश्वर दयाल को दो गनर की सुविधा मिल रही है। यहां पर कुर्सी डालकर दो गनर बैठे दिखाई देते है। जिसे देखकर लोग अंचभित हुए है।
सामने यह पूरा माजरा
आपको बताते चलें कि, हाईकोर्ट के आदेश पर ठेले वाले रामेश्वर दयाल की सुरक्षा में दो सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है जिसे लेकर जानकारी मिली है कि, उन्हें सपा नेता एवं अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव से जान से मारने का खतरा सता रहा है जिसे लेकर सपा नेताओं के खिलाफ ठेले वाले ने मुकदमा दर्ज कराया है। सपा नेताओं पर जातिसूचक गालियां देने और बंधक बनाकर जमीन का बैनामा कराने का आरोप भी सामने आया है। इस मामले को लेकर न्यायाधीश ने पीड़ित को देखकर हैरानी जताई। कहा कि पीड़ित बिना सुरक्षा यहां तक कैसे आ गया। पुलिस ने अभी तक उसे सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराई ? न्यायाधीश ने पीड़ित को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश जारी दिए। जिसमें आदेश कते बाद गनर नियुक्त किए गए है।
देखें वीडियों
सपा नेताओं ने आरोप को बताया बेबुनियाद
आपको बताते चलें कि, इस मामले को लेकर सपा नेताओं का बयान सामने आया है जिसमें कहा कि बंधक बनाकर जमीन पर कब्जा करने एवं जातिसूचक गालियां देने का जो मुकदमा उनके खिलाफ थाना जैथरा में दर्ज कराया गया है, वह झूठा है। उन्होंने मुकदमे को खारिज करने की मांग की। हाईकोर्ट की ओर से पीड़ित रामेश्वर दयाल को भी नोटिस जारी कर शनिवार को बुलाया गया था।