Hardoi News: हरदोई में LOVER के साथ पत्नी को देख गुस्साए पति ने दांत से काटकर अलग कर दी नाक, आरोपी गिरफ्तार

Uttar Pradesh Hardoi Crime News; हरदोई में प्रेमी से मिलने गई महिला के साथ पति ने हैवानियत की हदें पार कर दीं। अवैध संबंधों से नाराज़ पति ने गुस्से में उसकी नाक दांतों से काट दी

UP Hardoi Husband Vs Wife Lover Surpanakha Nose Cut Case zxc

हाइलाइट्स

  • हरदोई में पति ने पत्नी की नाक दांतों से काटी
  • अवैध संबंधों से नाराज होकर की बर्बरता
  • आरोपी पति गिरफ्तार, महिला लखनऊ रेफर

Hardoi nose Cut News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी के अवैध संबंधों से नाराज पति ने उसे सबक सिखाने के नाम पर नृशंसता की सारी हदें पार कर दीं। पत्नी जब अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची, तभी गुस्साए पति ने वहां पहुंचकर दांतों से उसकी नाक काट ली और मौके से फरार हो गया।

यह घटना हरदोई के हरियावां थाना क्षेत्र के देवरिया प्रसिद्ध नगर गांव की है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रामखेलावन की शादी करीब 10 साल पहले पूजा देवी से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं जिनकी उम्र 7 और 9 वर्ष है।

पति को थी पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी

पूजा देवी का गांव के ही सुशील कुमार से पिछले कई महीनों से प्रेम संबंध चल रहा था। पति रामखेलावन को जब इस बारे में जानकारी हुई तो उसने पत्नी को कई बार समझाया और प्रेमी से संबंध खत्म करने के लिए कहा। बावजूद इसके, पूजा देवी चोरी-छिपे सुशील से मिलती रही और फोन पर बातचीत भी करती थी।

प्रेमी के घर पर मिली पत्नी, गुस्से में की बर्बर हरकत

बुधवार शाम पूजा देवी अपने प्रेमी सुशील के घर मिलने पहुंची। इसकी भनक लगते ही रामखेलावन भी वहां जा पहुंचा। वहां उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की और साथ चलने को कहा, लेकिन पत्नी के मना करने पर वह आपा खो बैठा। गुस्से में उसने दांतों से पत्नी की नाक काट ली और वहां से फरार हो गया।

प्रेमी ने पहुंचाया थाने, महिला को लखनऊ रेफर

घटना के बाद पूजा देवी का प्रेमी सुशील कुमार, घायल महिला और उसकी कटी हुई नाक को एक डिब्बी में लेकर थाने पहुंचा। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूजा को पहले हरदोई मेडिकल कॉलेज और फिर हालत गंभीर होने पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया।

आरोपी पति गिरफ्तार

पुलिस ने पूजा देवी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति रामखेलावन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की हालत अब स्थिर है, जबकि मामले की जांच की जा रही है।

Kanpur Hospital Action: सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी का एक्शन, बिना लाइसेंस चल रहे अस्पतालों पर छापेमारी, कई सील

Kanpur Kalyanpur Illegal Hospital Action UP News zxc

कानपुर शहर के कल्याणपुर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे निजी अस्पतालों और क्लीनिकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कई संस्थानों को सील कर दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. हरिदत्त नेमी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई ने अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article