UP Samvida Worker: नहीं मान रही सरकार! संविदा कर्मियों नें खोला मोर्चा, सबको काम से निकालने का आदेश जारी

Uttar Pradesh (UP) UP Hamirpur Samvida Employee (Contract) Electricity Workers Protest ,एक तरफ सरकार रोजगार देने का वादा कर रही है दूसरी तरफ वो हम लोगो के पेट मे लात मार रही है !ऐसे में हटाये गये कर्मियो के परिजनों का पालन कैसे होगा।

UP Samvida Worker: नहीं मान रही सरकार! संविदा कर्मियों नें खोला मोर्चा, सबको काम से निकालने का आदेश जारी
हाइलाइट्स 
  • सैकड़ो संविदा विधुत कर्मियों ने ने काम रोक कर प्रदर्शन
  •  संविदा विधुत कर्मियों ने हंगामा करते हुऐ काम रोक दिया
  • 499 कर्मियों में से 172 कर्मियों को नौकरी से बिना कारण ही निकाल दिया

UP Samvida Worker:  यूपी के हमीरपुर जिले में आज सैकड़ो संविदा विधुत कर्मियों ने ने काम रोक कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है,इन कर्मियों की माने तो विभाग ने अचानक से ही 172 संविदा कर्मियों को विभाग से निकालने का आदेश जारी कर दिया है,एक तरफ सरकार रोजगार देने का वादा कर रही है दूसरी तरफ वो हम लोगो के पेट मे लात मार रही है !ऐसे में हटाये गये कर्मियो के परिजनों का पालन कैसे होगा !

मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय के विधुत पवार स्टेशन का है जहां सैकड़ो संविदा विधुत कर्मियों ने हंगामा करते हुऐ काम रोक दिया,और हड़ताल पर बैठ गये, इन संविदा कर्मियों का आरोप है कि पवार कारपोरेशन ने एकाएक ही 499 कर्मियों में से 172 कर्मियों को नौकरी से बिना कारण ही निकाल दिया है,जो गलत है जब तक उन्हें निकलाने का आदेश विभाग वापस नही लेगा, उसका प्रदर्शन शुरू रहेगा।

172 को अचानक बर्खास्त

499 संविदा कर्मियों में से 172 को अचानक बर्खास्त कर दिया गया। नोटिस या स्पष्ट कारण के बिना नौकरी से हटाए जाने पर आक्रोश था।  कर्मचारियों का कहना है – "सरकार रोजगार देने की बात करती है, लेकिन हमारे पेट पर लात मार रही है। परिवारों की आजीविका पर संकट, क्योंकि अधिकांश कर्मचारी दैनिक मजदूरी पर निर्भर हैं।

क्या कह रहे हैं प्रदर्शनकारी 

"जब तक निकाले गए कर्मचारियों को वापस नहीं बुलाया जाता, हम हड़ताल जारी रखेंगे।" "हमें कोई मौखिक या लिखित नोटिस नहीं दिया गया, अचानक नौकरी से निकाल दिया गया।" "अगर सरकार को हमारी जरूरत नहीं थी, तो पहले ही स्पष्ट कर देना चाहिए था।"

UP NHAI Toll Tax Hike: तीन एक्सप्रेसवे पर बढ़ा टोल टैक्स, आगरा लखनऊ, पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टोल महंगा

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने उत्तर प्रदेश के तीन प्रमुख एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है। इसके तहत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अब वाहन चालकों को पहले से अधिक टोल देना होगा। यह बढ़ोतरी वार्षिक संशोधन के तहत की गई है, जिसमें मुद्रास्फीति और रखरखाव लागत को आधार बनाया गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article