Advertisment

Kushinagar News: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची कुशीनगर, स्कूल में बांटे हेल्थ किट्स, महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर

Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel Kushinagar Visit Update; महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को कुशीनगर के कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने के लिए 10 प्री-स्कूल किट्स और बच्चों में स्वच्छता की आदतें विकसित करने व प्राथमिक

author-image
Bansal news
Kushinagar News: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची कुशीनगर, स्कूल में बांटे हेल्थ किट्स, महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर

रिपोर्ट, सत्येंद्र पांडे, कुशीनगर

हाइलाइट्स 

  • राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची कुशीनगर
  • स्कूल में बांटे हेल्थ किट्स
  • महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर
Advertisment

Kushinagar News:  महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को कुशीनगर के कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने के लिए 10 प्री-स्कूल किट्स और बच्चों में स्वच्छता की आदतें विकसित करने व प्राथमिक उपचार हेतु 10 हेल्थ किट्स का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले के कुल 250 आंगनबाड़ी केंद्रों पर ये किट्स वितरित की जाएंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास को खेल-खेल में बढ़ावा देना है।

विभागीय स्टॉलों का अवलोकन

राज्यपाल ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इनमें बेसिक शिक्षा विभाग का निपुण भारत मिशन स्टॉल, कृषि विभाग का उर्वरक और फसल सुरक्षा जागरूकता स्टॉल, उद्यान विभाग का हल्दी-केला उत्पाद स्टॉल, ग्रामीण आजीविका मिशन का नमो ड्रोन दीदी स्टॉल, ओडीओपी के तहत केले से बने उत्पादों (आचार, जूस, आटा, चिप्स) का स्टॉल, बाल विकास, पुष्टाहार और स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल शामिल थे। उन्होंने फसल सुरक्षा, ड्रोन छिड़काव, और हल्दी-केले के उद्योगों की प्रक्रिया पर अधिकारियों से जानकारी ली।

बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मोहा मन

भिस्वां, मिसिर पट्टी, सिधुआ स्थान और धूमपट्टी आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हे बच्चों के नाट्य और स्वच्छता संदेश गीत ने राज्यपाल सहित सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों का दिल जीत लिया। राज्यपाल ने इन प्रस्तुतियों की जमकर प्रशंसा की। साथ ही, राष्ट्रीय महिला दिवस की निबंध प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं कुमारी जान्हवी और कुमारी श्रेया द्विवेदी ने ‘विकसित भारत में मातृ शक्ति का योगदान’ पर अपने विचार व्यक्त किए।

Advertisment

यह भी पढ़ें: PET Admit Card 2025: UP हवलदार इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा में बड़ा अपडेट, PET के लिए प्रवेश पत्र जारी, इस दिन है परीक्षा

लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और किट्स वितरणकार्यक्रम में राज्यपाल ने 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल और हेल्थ किट्स, 10 मुसहर समुदाय के लाभार्थियों को आवासीय पट्टा प्रमाणपत्र, 5 ओडीओपी लाभार्थियों को टूल किट्स, 5 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और डेमो चेक, 5 सफाई कर्मियों को सफाई किट्स, और 5 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड वितरित किए।

महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता पर जोर

राज्यपाल ने कहा, “विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए महिला सशक्तिकरण जरूरी है। बच्चों को बचपन से ही स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना होगा।” उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को संसाधनों से सुसज्जित करने की बात कही और बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में 30,000 केंद्रों पर किट्स वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने स्वच्छता संदेश गीत को गली-गली तक पहुंचाने का आह्वान किया।अधिकारियों को निर्देशराज्यपाल ने 70 साल से अधिक उम्र के वृद्धों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने, अस्पतालों में दवाओं की जांच करने, बॉर्डर क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, और नशामुक्ति अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को खत्म करने पर भी जोर दिया। मुसहर समुदाय को राशन, शौचालय, बिजली और शिक्षा जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने की हिदायत दी।

Advertisment
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौड़, फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, खड्डा विवेकानंद पांडेय, हाटा मोहन वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा सहित कई अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।यह कार्यक्रम कुशीनगर में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई शुरुआत का प्रतीक बना।

PET Admit Card 2025: UP हवलदार इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा में बड़ा अपडेट, PET के लिए प्रवेश पत्र जारी, इस दिन है परीक्षा

UP Havaldar Admit Card 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने हवलदार इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। आयोग ने शारीरिक माप (Physical Measurement Test – PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test – PET) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
anandiben patel UP Governor Anandiben Patel Kushinagar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें