Uttar Pradesh News: सरकार का बयान-"लॉकडाउन के दौरान आम जनता पर दर्ज मुकदमे वापस लेगी योगी सरकार"

UP सरकार का बयान-"लॉकडाउन के दौरान आम जनता पर दर्ज मुकदमे वापस लेगी योगी सरकार", UP government statement- "Yogi government will withdraw cases filed against general public during lockdown"

Uttar Pradesh News: सरकार का बयान-

लखनऊ। (भाषा) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News)सरकार ने लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए आम लोगों के खिलाफ दर्ज शिकायतों को वापस लेने का फैसला किया है। आज एक आधिकारिक प्रवक्‍ता ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद विभिन्‍न चरणों में लॉकडाउन के दौरान प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए राज्‍य के विभिन्‍न जिलों में 2.5 लाख से अधिक लोगों के खिलाफ शिकायतें दर्ज की गईं थीं।

योगी आदित्यनाथ ने  दिया निर्देश

कोविड -19 प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत शिकायतें दर्ज (Uttar Pradesh News) की गई थीं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि यदि शिकायतें गंभीर नहीं हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि इस फैसले से न केवल अदालतों पर बोझ कम होगा बल्कि पुलिस और कचहरी का चक्‍कर लगा रहे लाखों लोगों और व्‍यापारियों को इससे छुटकारा मिलेगा।

दर्ज शिकायतों को वापस लेगी सरकार

पिछले महीने इसी तरह के एक फैसले में सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए व्यापारियों के खिलाफ दर्ज शिकायतों को वापस लेने के निर्देश जारी किए थे। प्रवक्‍ता के अनुसार कोविड -19 प्रोटोकॉल (Uttar Pradesh News) को तोड़ने के लिए दर्ज की गई शिकायतों को वापस लेने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। उल्‍लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 नियंत्रण में सफल संचालन की वजह से स्थिति सामान्‍य हो रही है और कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीज़ों की दर 98 प्रतिशत पहुंच गई है, जो कई राज्‍यों की तुलना में अधिक है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article