Gorakhpur Day Care Centre: यहां बना पूर्वांचल का पहला डे केयर सीनियर सिटीजन सेंटर, नगर निगम रखेगा बुजुर्गो का ध्यान

Uttar Pradesh Gorakhpur Senior Citizen Day Care Centre; आजकल लगभग घरों में परिवार के ज्यादातर सदस्य कमाने वाले होते हैं जिससे बुजुर्गों को घरों में अकेलेपन का सामना करना पड़ता है

Gorakhpur Day Care Centre: यहां बना पूर्वांचल का पहला डे केयर सीनियर सिटीजन सेंटर, नगर निगम रखेगा बुजुर्गो का ध्यान
रिपोर्ट, अंकित श्रीवास्तव, गोरखपुर
हाइलाइट्स 
  • गोरखपुर में बना पहला डे केयर सीनियर सिटीजन सेंटर
  • नगर निगम रखेगा बुजुर्गो का ध्यान
  • 2.50 करोड़ की लागत से बनके तैयार हुआ डे केअर सेंटर

Gorakhpur Day Care Centre: आजकल लगभग घरों में परिवार के ज्यादातर सदस्य कमाने वाले होते हैं जिससे बुजुर्गों को घरों में अकेलेपन का सामना करना पड़ता है। ऐसे में परिवार के सदस्यों को भी चिंता लगी रहती है कि घर में हमारे माता-पिता या घर में बड़े बुजुर्ग अकेले होंगे ऐसे में अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो उनका ख्याल कौन रखेगा पर आप नगर निगम ने ऐसे लोगों के लिए डे केयर सीनियर सिटीजन सेंटर बनाया है, जिससे अब बच्चों को अपने माता-पिता या बड़े बुजुर्गों की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी नगर निगम इन लोगों का ख्याल रखेगा।

नगर निगम द्वारा बनाए गए डे केयर सीनियर सिटीजन सेंटर में बच्चे अपने माता-पिता बड़े बुजुर्ग को सुबह ऑफिस जाते वक्त छोड़ सकते हैं और शाम को वापस उनको लेकर घर आ सकते हैं। यह लगभग 400 सीनियर सिटीजन के कैपेसिटी वाला डे केयर सेंटर बनाया गया है। जिसमें नगर निगम सीनियर सिटीजन का ध्यान रखेगा।

यह भी पढ़ें: KANPUR ISI AGENT: UP ATS ने कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी के कर्मचारी को किया गिरफ्तार, खुफिया एजेंसी ISI के लिए करता था काम

2.50 करोड़ की लागत से बनके तैयार हुआ डे केअर सेंटर

नगर निगम ने बुजुर्गों के लिए एक अनोखी पहल की है गोरखपुर सिविल लाइन स्थित नगर निगम ने सिटिजन डे केयर सेंटर बनाया है यह पूर्वांचल का पहला सिटिजन डे केयर सेंटर है जो हर सुविधाओं से युक्त होगा। यह डे केयर सेंटर लगभग 2.50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस डे केयर सेंटर की शिलान्यास रखी थी। डे केयर सेंटर के संचालन के लिए  प्रक्रिया पूरी करने के बाद नगर निगम जल्द ही सीनियर सिटीजन सेंटर को बुजुर्गों को शौप देगा, इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

publive-image

आधुनिक सुविधाओं से युक्त है डे केअर सेन्टर

सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर में बुजुर्गों के लिए सारी सुविधाएं मौजूद होंगी बुजुर्गों के लिए इसमें मनोरंजन से लेकर स्वास्थ्य सुविधा और गेम भी मौजूद होगा जिससे उनको किसी भी प्रकार की बोरियत ना हो। नगर निगम के अंतर्गत आने वाले जन प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र या किसी भी प्रमाण पत्र की कार्रवाई सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर में बैठे-बैठे हो जाएगी। बुक्स, लाइब्रेरी, पेपर के अलावा कैफे की भी सुविधा मौजूद रहेगी सीनियर सिटीजन यहां से खाने पीने की चीज ले सकते हैं। या सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।

डे केयर सेंटर की खास विशेषताएं

सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा। खाने पीने पढ़ने से लेकर मनोरंजन तक की हर सुविधा सीनियर सिटीजन को यहां पर मिलेंगे ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई बोरियत महसूस ना हो, सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर का प्रोफेशनल एजेंसी के माध्यम से इसका संचालन कराया जायेगा। साथ ही साथ एक कमेटी भी बनाई जाएगी जिसमें सीनियर सिटीजन के साथ-साथ विभिन्न विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यह कमेटी डे केयर सेंटर में डे टु डे बेसिस पर होने वाली गतिविधियों को ध्यान में रखेगी और अपना सुझाव देगी।

नगर आयुक्त ने कही यह बात

गोरखपुर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल कहा कि या काफी अच्छा बना हुआ है, सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर को लेकर सीनियर सिटीजनों में काफी उत्साह है। जल्द ही इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर को लेकर लोगों का रिस्पांस काफी अच्छा आ रहा है इसको देखकर लग रहा है कि इसकी जो मेंबरशिप है उस मेंबरशिप की अभी योजना बनाई जा रही है।

UP Chakbandi Abhiyan: अब UP में चकबंदी से वंचित रहे गांव की बारी, सभी जिलों से मांगी गई सूची,45 जिलों के लोगों को फायदा

UP Chakbandi Abhiyan:  उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 45 जिलों में चकबंदी अभियान को तेज कर दिया है। चकबंदी निदेशालय ने 1,700 गांवों में चकबंदी कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इस अभियान में उन्हीं गांवों को शामिल किया जाएगा, जहां के 50 प्रतिशत किसानों ने चकबंदी के लिए सहमति दे दी है। अप्रैल माह से शुरू होने वाले इस अभियान से हजारों किसानों को लाभ मिलेगा। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article