हाइलाइट्स:
- IPL के चलते साइबर सेल अलर्ट पर है।
- आईपीएल की टिकट बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी बढ़ रही है।
- गोरखपुर के एक युवक के साथ ऑनलाइन स्कैम हुआ है।
IPL 2025 Online Scam: IPL 2025 का रोमांच चरम पर है, लेकिन इसी के साथ साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग और गेमिंग के नाम पर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जालसाज सोशल मीडिया पर फर्जी वेबसाइट और सस्ते टिकटों के ऑफर देकर लोगों को चूना लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस और साइबर सेल ने अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। गृह मंत्रालय ने भी साइबर धोखाधड़ी से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
गोरखपुर के युवक के साथ हुआ धोखा
पिछले साल गोरखपुर के खोराबार इलाके के अभिषेक तिवारी ने दिल्ली में होने वाले IPL मैच के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदा। उन्होंने एक सोशल मीडिया लिंक के जरिए चार टिकट बुक किए, जो असली लग रहे थे। जब वे दिल्ली पहुंचे और स्टेडियम में टिकट दिखाया, तो सिक्योरिटी ने उन्हें रोक दिया। जांच करने पर पता चला कि टिकट फर्जी थे और जिस प्लेटफॉर्म से खरीदे गए थे, वह आधिकारिक नहीं था। मामले की शिकायत साइबर हेल्पलाइन पर की गई, लेकिन पैसे वापस नहीं मिले।
कैसे होती है ऑनलाइन ठगी?
साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। आइए जानते हैं, वे कैसे ठगी करते हैं:
नकली वेबसाइट और ऐप – ठग आधिकारिक वेबसाइट जैसी दिखने वाली फर्जी वेबसाइट और ऐप बनाकर लोगों से पैसे ऐंठते हैं।
सोशल मीडिया धोखाधड़ी – Facebook, Instagram और Twitter (X) पर नकली ऑफर देकर सस्ते टिकट बेचने का दावा किया जाता है।
फर्जी कस्टमर सपोर्ट नंबर – गूगल पर गलत हेल्पलाइन नंबर दिखाकर, पीड़ित से बैंक डिटेल्स लेकर अकाउंट खाली कर दिया जाता है।
ईमेल और व्हाट्सएप स्कैम – लोगों को नकली टिकट भेजकर उनसे भुगतान लिया जाता है।
URL चेक करें – सुरक्षित वेबसाइट हमेशा “https” से शुरू होती है, अगर “s” नहीं है तो वह असुरक्षित हो सकती है।
SP क्राइम की सलाह – ऐसे बचें ठगी से
अगर कोई ठगी का शिकार हो जाता है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। साथ ही इन बातों का ध्यान रखें:
- केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही टिकट खरीदें।
- अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।
- बेहद सस्ते टिकट ऑफर से सतर्क रहें।
- भुगतान से पहले वेबसाइट के URL की जांच करें।
- साइबर धोखाधड़ी की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
IPL के दौरान ऑनलाइन ठगों से रहें सतर्क!
हर साल हजारों लोग IPL टिकट और गेमिंग से जुड़ी धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं। अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क रहें और किसी भी अनजान लिंक या ऑफर के झांसे में न आएं। अगर संदेह हो तो तुरंत साइबर सेल से संपर्क करें।
प्रयागराज में CBI की छापेमारी: घूस लेने के आरोप में सेना के 2 इंजीनियर गिरफ्तार, दिल्ली की कंपनी से मांगे थे 2.88 लाख
Prayagraj CBI Raid: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2 इंजीनियर घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं। CBI ने प्रयागराज में सेना में कार्यरत गैरिसन इंजीनियर (मेजर रैंक) रवि सिंह और असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर विमल कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..