Jyotirlinga Yatra Train: गोरखपुर से चलेगी सात ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन, रेलवे ने जारी की समय सारिणी,IRCTC का शानदार ऑफर

Jyotirlinga Yatra Train: गोरखपुर से 30 जून को सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन 12 दिनों में सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी। आईआरसीटीसी के अनुसार, यात्रा में डीलक्स होटल, शाकाहारी भोजन और एसी बसों की सुविधा उपलब्ध है।

Jyotirlinga Yatra Train: गोरखपुर से चलेगी सात ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन, रेलवे ने जारी की समय सारिणी,IRCTC का शानदार ऑफर

Jyotirlinga Yatra Train:गोरखपुर से 30 जून को सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन 12 दिनों में सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी। आईआरसीटीसी के अनुसार, यात्रा में डीलक्स होटल, शाकाहारी भोजन और एसी बसों की सुविधा उपलब्ध है।

यात्रा की विशेषताएं

11 रात और 12 दिन की यात्रा में यह ट्रेन उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात में द्वारिकाधीश, भेटद्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नासिक में त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी, कालाराम मंदिर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं स्थानीय मंदिरों का दर्शन कराएगी।

  • यात्रा पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरों व शाकाहारी नाश्ता व भोजन की व्यवस्था की गई है।
  • स्थानीय यात्राएं एसी बसों से पूरी कराई जाएंगी।

ईएमआई पर टिकट बुकिंग

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 826 रुपये प्रति माह की ईएमआई भुगतान की भी व्यवस्था की गई है। यानी तत्काल में किराये का पैसा नहीं होने पर श्रद्धालु ईएमआई पर भी टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं।

टिकट बुकिंग

टिकटों की बुकिंग शुरू है और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। यात्रा पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।

मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग यात्रा

इसके अतिरिक्त मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), मीनाक्षी मंदिर मदुरै, रामेश्वरम तथा कन्याकुमारी के दर्शन के लिए 7 जून को गोरखपुर से भारत गौरव ट्रेन रवाना होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article