UP Fire Service: CM योगी का फायर सर्विस के लिए बड़ा फैसला, 98 राजपत्रित और 922 अराजपत्रित पदों पर होगी भर्ती

UP Fire Service: उत्तर प्रदेश में फायर सर्विस को और अधिक सशक्त और आधुनिक बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में जल्द ही एक स्पेशलाइज्ड यूनिट का गठन करने का फ़ैसला लिया है।

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात लाएगा मौसम में बदलाव: 29 अक्टूबर से वाराणसी समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार

हाइलाइट्स

  • यूपी में फायर सर्विस के लिए बनेगी स्पेशलाइज्ड यूनिट
  • हर जिले में नए अकाउंट कैडर और पद सृजित होंगे
  • एक्सप्रेस-वे पर हर 100 किमी पर फायर चौकी स्थापित

UP Fire Service: उत्तर प्रदेश में फायर सर्विस को और अधिक सशक्त और आधुनिक बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने कहा कि जल्द ही फायर सर्विस में एक स्पेशलाइज्ड यूनिट का गठन किया जाएगा, जो हर तरह की आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेगी।

सीएम ने बताया कि यह यूनिट विशेष रूप से केमिकल और बायोलॉजिकल दुर्घटनाओं, सुपर हाईराइज बिल्डिंग हादसों, और अन्य गंभीर आपदाओं से निपटने के लिए तैयार होगी। इसके लिए फायर सर्विस को अत्याधुनिक उपकरण और संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 98 राजपत्रित और 922 अराजपत्रित पदों के सृजन का रास्ता साफ कर दिया गया है। साथ ही हर जिले में फायर सर्विस के लिए अकाउंट कैडर बनाया जाएगा और प्रशिक्षण संस्थानों में नए पद सृजित किए जाएंगे।

सीएम ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर हर 100 किलोमीटर पर छोटी फायर चौकी स्थापित की जाएगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि फायर विभाग के कैडर रिव्यू की आवश्यकता जताई गई है और उद्योग के अनुसार फायर सर्विस का विस्तार बेहद जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश की फायर सर्विस हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहेगी और प्रदेशवासियों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगी।

इस फैसले के बाद प्रदेश की फायर सर्विस को आधुनिक तकनीक, बेहतर प्रशिक्षण और पर्याप्त मानव संसाधन के साथ एक नई दिशा मिलेगी। यह कदम न केवल दुर्घटनाओं में तेजी से प्रतिक्रिया देने में मदद करेगा, बल्कि उद्योग और आम जनता के लिए भी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

Sahara Group ED Probe: सहारा ग्रुप को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने ED जांच रोकने की याचिका की खारिज 

सहारा ग्रुप के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने खारिज कर दिया है। इस फैसले से सहारा ग्रुप को बड़ा झटका लगा है और ED की जांच अब वैध रूप से जारी रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article