UP फर्रुखाबाद में प्राइवेट जेट हादसा: टेकऑफ के बाद झाड़ियों में जा घुसा विमान, सभी यात्री सुरक्षित

Farrukhabad Private Jet Accident: UP के फर्रुखाबाद में एक प्राइवेट जेट टेकऑफ के दौरान अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा घुसा। हादसे में विमान क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन सभी यात्री और पायलट सुरक्षित हैं।

UP फर्रुखाबाद में प्राइवेट जेट हादसा: टेकऑफ के बाद झाड़ियों में जा घुसा विमान, सभी यात्री सुरक्षित

हाइलाइट्स

  • फर्रुखाबाद में प्राइवेट जेट टेकऑफ के बाद झाड़ियों में
  • VT-DEZ जेट हादसा, सभी यात्री और पायलट सुरक्षित
  • विमान के विंग्स और फ्रंट व्हील क्षतिग्रस्त, जांच जारी

Farrukhabad Private Jet Accident:  यूपी के फर्रुखाबाद में आज एक प्राइवेट जेट हादसा होते-होते टल गया। मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित हवाई पट्टी पर सुबह टेकऑफ के दौरान जेट अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा घुसा। हादसे में विमान के विंग्स, फ्रंट व्हील और जेट फैन क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन सभी यात्री और पायलट सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1976221085747290569

हादसे का विवरण

जेट सर्विस एवियशन प्राइवेट लिमिटेड का प्राइवेट जेट VT-DEZ सुबह 10:30 बजे भोपाल जाने के लिए रवाना हुआ था। टेकऑफ के दौरान विमान लगभग 400 मीटर तक रनवे पर दौड़ा, लेकिन अचानक अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा घुसा। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला और उनकी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पाया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

प्राइवेट जेट में सवार लोग 

up-farrukhabad-private-jet-accident-takeoff-bushes-passengers-safe-hindi news zxc

इस जेट में कुल 6 लोग सवार थे:

  • वुडपैकर ग्रीन एंग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड के MD अजय अरोड़ा

  • वाइस प्रेसिडेंट राकेश टीकू

  • SBI अफसर सुमित शर्मा

  • डीपीओ राकेश टीकू

  • दो पायलट: कैप्टन नसीब वामल और प्रतीक फर्नांडीज

अजय अरोड़ा अपनी टीम के साथ खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री के निरीक्षण के लिए भोपाल से आए थे।

सुरक्षा और प्रशासनिक कार्रवाई

घटना के तुरंत बाद फर्रुखाबाद पुलिस और जिला प्रशासन ने हवाई पट्टी को बंद कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम और विमान विशेषज्ञों को बुलाया गया है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।

Kanpur Blast: कानपुर स्कूटी धमाका मामले में बड़ा एक्शन, कोतवाली ACP हटाए गए, मूलगंज इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित

kanpur-meston-road-blast-chori-hui-scooty-se-juda-dhamaka hindi news zxc

 कानपुर के मेस्टन रोड स्थित बिसातखाना बाजार धमाका मामले में पुलिस प्रशासन ने गंभीर लापरवाही पर कड़ा कदम उठाया है। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कोतवाली एसीपी आशुतोष कुमार को उनके पद से हटा दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article