UP Etawah Bus Accident: दिल्ली से महाकुंभ जा रही बस ट्रक में घुसी, उड़े परखच्चे, 40 से ज्यादा घायल

Uttar Pradesh (UP) Etawah Mahakumbh Bus Accident; उत्तर प्रदेश के इटावा से इस बड़ी खबर आ रही है। यहां एक बस का एक्सीडेंट हो गया है।

UP Etawah Bus Accident: Agra-Kanpur Six Lane Accident

UP Etawah Bus Accident: उत्तर प्रदेश के इटावा से इस बड़ी खबर आ रही है। यहां एक बस का एक्सीडेंट हो गया है। टक्कर लगने से बस में सवार श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है बस में सवार करीब 40 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। 

महाकुंभ जा रहे 40 से ज्यादा श्रद्धालु घायल 

इटावा में बकेवर क्षेत्र के NH 19 (आगरा-कानपुर सिक्स लेन हाईवे) पर दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ मेले में जा रहे थे श्रद्धालु। बस की ट्रक से टक्कर हो गई। बस ट्रक में पीछे से जा घुसी और बस के आगे का हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में करीब हादसे में करीब 40 से ज्यादा श्रद्धालु घायल होने की जानकारी आ रही है। 

बस में सवार थे करीब 57 श्रद्धालु 

बस का ड्राइवर स्टेरिंग में फंस गया, जिससे पैर में फ्रैक्चर हो गया। बस में करीब 57 श्रद्धालु सवार थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं को महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से सभी घायलों को फर्स्ट एड देने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। सभी श्रद्धालु दिल्ली, गाजियाबाद भिवानी आदि स्थान के बताए जा रहे हैं। 

एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों में अस्पताल ले जाया गया

बस में सवार श्रद्धालु दिल्ली फरीदाबाद के पास के थे। हादसे की सूचना मिलने पर बकेवर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार सिंह राठी, नगर इंचार्ज हाकिम सिंह, हाईवे मोबाइल पुलिस मौके पर पहुंचे। एनएचएआई की हाइड्रा बुलाकर घायलों को एंबुलेंस और पुलिस वाहनों में अस्पताल ले जाया गया। 

घायल में 17 से लेकर 70 साल के लोग

इनमें दिल्ली की हिमांशी (17), मनीष (18), दीपमाला, (40) पूरनममल (50) मीना शर्मा, प्रीत (20), विनय उमर (58), हिमांशी शर्मा (20), ओपी शर्मा (52), नीरज कुमार (42), अर्चना उमर (52) और 70 साल के राम उमर और अन्य घायलों को प्राइमरी इलाज दिया गया। वहीं श्वेता उमर (38), मनोज कुमार (48), संजय के अलावा ड्राइवर बुलंद शहर के विनोद उपाध्याय (40) की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में साजिश की बू ! AI कैमरों में 120 संदिग्धों की तलाश, सर्विलांस पर 100 से ज्यादा फोन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article