हाइलाइट्स
- इटावा में बस हादसे में दो की मौत, 50 से ज्यादा घायल
- एक्सप्रेसवे पर बस 100 फीट गहरी खाई में गिरी
- ड्राइवर को झपकी आने से हुआ दर्दनाक हादसा
रिपोर्ट- रामकुमार राजपूत
Etawah Bus Accident: दरभंगा से दिल्ली जा रही डबल डेकर स्लीपर बस गुरुवार 26 जून को सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पोल नंबर 103 और 104 के बीच हुई, जब बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। मरने वालों में मनोज कुमार सिंह (59 वर्ष, निवासी रामपुर डीह, दरभंगा, बिहार) और शाहीना (15 वर्ष, निवासी बर्दाहा गांव, नेपाल) शामिल हैं। सभी घायलों को सैफई के उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसा नींद में ड्राइवर को झपकी आने से हुआ!
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, हादसे का संभावित कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। जैसे ही बस फूड प्लाजा पार कर रही थी, तभी रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस रोड की ओर नीचे गिर गई।
घटना के तुरंत बाद यूपीडा, थाना सैफई पुलिस, और प्रशासनिक टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। डीएम, एसएसपी और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति की निगरानी की।
रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन की तत्परता
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस चालक से भी पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों ने मांग की कि रात में चलने वाली बसों पर विशेष निगरानी रखी जाए और ड्राइवरों की मेडिकल जांच अनिवार्य की जाए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Lucknow Metro Phase 2: ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में जमीन से 100 फुट नीचे गुजरेगी मेट्रो, 7 स्टेशन होंगे भूमिगत,डिटेल में पढ़ें
लखनऊ में मेट्रो परियोजना का दूसरा फेज जल्द शुरू होने वाला है। इस फेज में मेट्रो का संचालन चारबाग से लेकर बसंतकुंज तक होगा। इसमें कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें से 7 स्टेशन भूमिगत (underground) और 5 एलिवेटेड (ऊंचाई पर) होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें