UP Electricity Price: उपभोक्ताओं की जेब पर असर, यूपी में बढ़ सकती है बिजली दरें, अक्टूबर तक आएगा नया टैरिफ प्लान

UP Electricity Price Hike:उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में बदलाव की प्रक्रिया फिर शुरू हो गई है, जिसे अक्टूबर तक अंतिम रूप दिया जा सकता है। बढ़ती लागत के चलते दरों में बढ़ोतरी की आशंका है, वहीं सोलर उपभोक्ताओं और किसानों को राहत मिलने के संकेत हैं।

UP Electricity price hike rates change regulatory commission start process may

हाइलाइट्स

  • यूपी में बिजली दरें तय करने की प्रक्रिया मई से शुरू, अक्टूबर तक तय होने की संभावना।
  • बिजली आपूर्ति की लागत बढ़ी, उपभोक्ताओं पर पड़ सकता है अतिरिक्त आर्थिक बोझ।
  • सोलर उपभोक्ताओं को राहत, 57 हजार को मिलेंगी 'लापता' यूनिटों की भरपाई।

UP Electricity Price Hike: उत्तर प्रदेश में बिजली की नई दरों को लेकर कवायद एक बार फिर तेज हो गई है। मई के महीने से बिजली कंपनियों द्वारा संशोधित प्रोफॉर्मा पर वार्षिक राजस्व आवश्यकता (ARR) के परीक्षण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। नियामक आयोग मई के अंत तक इस ARR को सुनवाई के लिए मंजूरी दे सकता है। इसके बाद आम जनता से आपत्तियां मांगी जाएंगी और अक्टूबर तक नई बिजली दरें तय की जा सकती हैं।

बीते साल नवंबर में बिजली कंपनियों ने नियामक आयोग के समक्ष नई दरों के लिए वार्षिक राजस्व आवश्यकता प्रस्तुत की थी। हालांकि आयोग ने उसे मंजूरी नहीं दी थी। जिसके चलते नई दरों पर सुनवाई शुरू नहीं हो सकी थी। सूत्रों के मुताबिक अब सभी बिजली कंपनियों ने संशोधित ARR दाखिल कर दिया है। जिसे आयोग द्वारा इस माह के अंत तक स्वीकृति मिलने की संभावना है।

बिजली की लागत में हो सकती है वृद्धि

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अनुसार, संशोधित ARR में बिजली आपूर्ति की लागत में इजाफा दिखाया गया है। जिससे अंदेशा है कि नई दरें उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल सकती हैं।

सोलर उपभोक्ताओं को राहत

सोलर पैनल लगाने वाले उपभोक्ताओं को भी राहत मिलने जा रही है। मार्च में जिन उपभोक्ताओं की सोलर यूनिटें ‘लापता’ हो गई थीं। उनके लिए पावर कॉरपोरेशन ने सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव कर दिया है। नियामक आयोग के आदेश के बाद मई में तकरीबन 57 हजार उपभोक्ताओं को लापता यूनिटों का भुगतान किया जाएगा।

किसानों ने उठाई दस घंटे बिजली की मांग

उपभोक्ता परिषद के हालिया वेबिनार में कृषि फीडरों पर दस घंटे बिजली आपूर्ति का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा। किसानों ने मांग की कि पहले की तरह उन्हें फिर से दस घंटे की नियमित बिजली आपूर्ति दी जाए। इस पर परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने किसानों को भरोसा दिलाया कि यह मांग पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन के समक्ष प्रमुखता से उठाई जाएगी।

Kanpur Fire: कानपुर के किदवई नगर की 40 दुकान मार्केट में लगी भीषण आग, 7 दुकानें जलकर राख, अतिक्रमण हटाने की मांग

UP Kanpur Kidwai Nagar 40 shop market fire updates

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार 4 मई सुबह 4:30 बजे किदवई नगर स्थित चर्चित 40 दुकान मार्केट में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग ने चंद ही मिनटों में कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें  

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article