UP Election Commission: एक्शन में इलेक्शन कमीशन, आयोग ने 121 दलों को नोटिस भेजा, कई दलों का पंजीकरण रद्द

UP Election Commission: देश में जारी वोट और वोट के चोर की गिनती के बीच इलेक्शन कमीशन एक्शन लिया है। यूपी निर्वाचन आयोग ने 121 राजनीतिक दलों को नोटिस भी दिया है।

UP Election Commission: एक्शन में इलेक्शन कमीशन, आयोग ने 121 दलों को नोटिस भेजा, कई दलों का पंजीकरण रद्द

हाइलाइट्स 

  • आयोग ने 121 दलों को नोटिस भेजा है।
  • 2019 से 2024 तक की चुनावी सूची में नहीं दिखी सक्रियता इसका जवाब दें
  • सूची खंगालने के बाद यह कार्रवाई की गई है। 

UP Election Commission: देश में जारी वोट और वोट के चोर की गिनती के बीच इलेक्शन कमीशन एक्शन लिया है। यूपी निर्वाचन आयोग ने 121 राजनीतिक दलों को नोटिस भी दिया है। ये यैसे राजनीतिक दल हैं जिन्होंने बीते 6 सालों में किसी भी चुनाव में अपनी भाग्यदारी नहीं दी है। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र ने 2019 से वर्ष 2024 के बीच हुए चुनावों सूची निकाल ली है। यह जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र नवदीप रिणवा ने बताया कि कारण बताओ नोटिस के सम्बंध में दल के अध्यक्ष और महासचिव अपना प्रत्यावेदन, शपथ पत्र एवं अभिलेखों सहित 21 अगस्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। साथ ही 2 व 3 सितंबर को उनके प्रत्यावेदन पर सुनवाई की जाएगी। जिसमें उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सखते हैं।

यह भी पढ़ें: UP Vidhan Sabha Season: विधानमंडल में गूंजा मधुशाला से प्रेम पाठशाला से नफरत का मूद्दा, स्कूलों के विलय पर सपा का वॉकआउट

2019 से 2024 तक की चुनावी सूची में नहीं दिखी सक्रियता

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने बताया कि 2019 से लेकर 2024 के बीच हुए चुनावों की सूची खंगालने के बाद यह कार्रवाई की गई है। इन दलों में से कई ने लंबे समय से न तो कोई प्रत्याशी उतारा और न ही किसी चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया। सीईओ के मुताबिक, सभी दलों के अध्यक्ष और महासचिव को 21 अगस्त तक अपना प्रत्यावेदन, शपथ पत्र और आवश्यक अभिलेख मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा कराने होंगे। इसके बाद 2 और 3 सितंबर को सुनवाई होगी, जिसमें दलों के प्रतिनिधियों को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना होगा।

यह भी पढ़ें:Gorakhpur DDU Protest: DDU में छात्रसंघ बहाली की मांग तेज, सड़क पर छात्र, CM योगी के शहर से सरकार को झटका देने की कोशिश

जवाब नहीं देने पर होगी सख्त कार्रवाई

निर्वाचन आयोग ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समयसीमा के भीतर प्रत्यावेदन नहीं मिला, तो माना जाएगा कि दल के पास कोई सफाई नहीं है। इसके बाद संबंधित दल का नाम राजनीतिक दलों की सूची से हटाने की सिफारिश भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी।

Pappu Yadav Viral Video: पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों को पैसे बांट दिए, नोट देते वीडियो वायरल देखें वीडियों 

https://twitter.com/BansalNews_/status/1954906662218936371

बिहार में बाढ़ की मार झेल रहे हजारों परिवारों के बीच मदद पहुंचाने के लिए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सक्रिय रूप से मैदान में उतरे। रक्षा बंधन के दिन वे दिल्ली से सीधे रूपौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे और लोगों को राहत सामग्री के साथ नकद मदद भी दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article