UP Election 2022: चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान! इस दिन होंगे विधानसभा चुनाव

लखनऊ। अगले साल यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात की जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हमसे मुलाकात की और उन्होंने हमें बताया कि सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर ही विधानसभा चुनाव कराए जाने चाहिए।
यह भी पढ़े:- Weather Update: राज्य में अब होगी घनघोर बारिश! इन जिलों में खराब रहेगा मौसम को हाल
आयोग के इस फैसले के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि, यूपी में 5 जनवरी के बाद कभी भी चुनावों की तारीफ का ऐलान हो सकता है। वहीं यूपी चुनाव के मद्देनजर जनवरी के शुरूआती हफ्ते में ही आचार संहिता लागू हो सकती है।
यह भी पढ़े:- Weather Update: बारिश से होगी New Year की शुरुआत! कहीं बढ़ेगी ठंड, कहीं पड़ेगा कोहरा
बता दें कि, तीन दिनों तक समीक्षा बैठक करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग ने कहा कि 5 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट भी जारी की जाएगी। बता दें कि 2022 में फरवरी-मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी के साथ अब सभी सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाएगी। किसी भी तरीके की आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही राज्यों की सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।