UP Election-2022 : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, यह नेता हुआ सपा में शामिल

UP Election-2022 : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, यह नेता हुआ सपा में शामिल UP Election-2022: Congress suffered a major setback before the assembly elections, this leader joined SP

Politics: निगम चुनाव से पहले कांग्रेस में सियासी उठापटक, AAP में शामिल हुए मुकेश गोयल

सहारनपुर। उतरप्रदेश के कांग्रेस के तेज तर्रार नेता और अपने बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व विधायक इमरान मसूद सोमवार को समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के प्रभारी इमरान मसूद अपने निवास पर समर्थकों के साथ विचार विमर्श कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की घोषणा की। मसूद की यह घोषणा कांग्रेस के लिये बडा़ झटका माना जा रहा है क्योकि वह राहुल गांधी ओर प्रियंका गांधी के करीबी थे ।

इस घोषणा के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत करते हुए मसूद ने कहा, ‘‘उतर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है । अब अखिलेश यादव के नेतृत्व में नौजवानों, किसानों, व्यापारियों और महिलाओं को सुरक्षा देने वाली सरकार बनेगी । वर्तमान भाजपा सरकार हिन्दू-मुस्लिम एकता की दुश्मन है ।’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि परिस्थिति ऐसी है कि उतर प्रदेश को आज अखिलेश यादव जैसे नेतृत्व की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि किसी शर्त पर समाजवादी पार्टी मे शामिल नही हो रहे हैं उन्होंने हमेशा सिद्धांत की राजनीति की है ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article