UP Election 2022: आज कानपुर दौरे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सिख समाज को लेकर कही यह बात

UP Election 2022: आज कानपुर दौरे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सिख समाज को लेकर कही यह बात UP Election 2022: BJP President JP Nadda on Kanpur tour today, said this about Sikh society

Bengal: जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी फेंके गए पत्थर, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को दावा किया कि सिख समाज के लिए जितना काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया है। नड्डा ने उत्तर प्रदेश के अपने दौरे के दूसरे दिन यहां नामदेव गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद कहा, ‘‘मैं भाजपा का सिपाही होने के नाते गुरु नामदेव जी के चरणों में शीश झुकाते हुए इस बात को गौरव के साथ कह सकता हूं कि जितना काम सिख समुदाय और सिख भाइयों के लिए हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने किया है, उतना किसी और ने नहीं किया है।’’

नड्डा गत तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा में चार सिख किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद देशव्यापी हंगामे के बाद राज्‍य में सिखों के बीच पहली बार पहुंचे। इस दौरान राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

गुरुद्वारे में सिख समाज को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, '' सिख समुदाय के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने काफी काम किये हैं और उनकी पुरानी मांगों को पूरा किया है। प्रधानमंत्री ने 1984 के दंगों के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया और दंगों में शामिल लोगों को जेल भेजने का काम किया है, भले ही वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों।''

गौरतलब हैं कि लखीमपुर खीरी में गत तीन अक्टूबर को उस समय हिंसा भड़क उठी थी, जब किसान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' के पैतृक आवास जाने का विरोध कर रहे थे। इसके बाद हुई हिंसा में चार आंदोलनकारी किसानों को एक वाहन ने कथित तौर पर कुचल दिया था, जबकि एक पत्रकार, भाजपा के दो कार्यकर्ताओं सहित चार अन्य की भी मौत हो गई थी।

इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को आरोपी बनाया गया है। इस घटना के बाद आशीष और उसके साथियों को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया था।भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ''आज मुझे बाबा नामदेव के चरणों में और इस गुरुद्वारे में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, यह सौभाग्य जब तक बाबा की इच्छा न हो तब तक प्राप्त नहीं होता। आज मुझे उनका आशीर्वाद मिला और मैं कानपुर आया और सबसे पहले बाबा के चरणों में शीश झुकाने का सौभाग्य मिला है।''

बाबा नामदेव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए नड्डा ने कहा, ''ऐसे महापुरुष के गुरुद्वारे में आना अपने आप में प्रेरणा भी देता है, दृष्टि भी देता है और दिशा भी देता है।''नड्डा ने पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय और सात अन्य जिला कार्यालयों का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, '' हमेशा कहता हूं कि पथ के पथिक को रुकना नहीं, हमेशा चलते रहना है। पार्टी को मजबूत करना ही हमारा लक्ष्‍य है।''

उन्होंने कहा, '' पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने एक बात कही थी- सिद्धांतहीन राजनीति मौत का फंदा होती ह‍ै।''उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद नड्डा निराला नगर के रेलवे मैदान में कानपुर, झांसी और चित्रकूट समेत तीन मंडलों (कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र) के बूथ अध्यक्षों की बैठक को भी संबोधित करेंगे। नड्डा चुनाव प्रचार के मकसद से और राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार से ही राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article