UP Election 2022 : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक और झटका, मंत्री ने दिया इस्तीफा

UP Election 2022 : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक और झटका, मंत्री ने दिया इस्तीफा UP Election 2022: Another blow to BJP before assembly elections, minister resigns

UP Election 2022 : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक और झटका, मंत्री ने दिया इस्तीफा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री धर्मसिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ नीत सरकार के मंत्रिपरिषद से मंगलवार से अभी आज तक, पिछले तीन दिनों में तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है। मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य, बुधवार को दारा सिंह चौहान जबकि आन धर्मसिंह सैनी ने इस्तीफा दिया है।

सैनी के इस्तीफे के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका सपा में स्वागत किया है, हालांकि उन्होंने (सैनी) अभी स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस दल में जाएंगे। गौरतलब है कि मंगलवार को मौर्य के इस्तीफे के बाद से सैनी के इस्तीफा देने की खबरें भी चर्चा में थीं, लेकिन देर शाम उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करके भाजपा नहीं छोड़ने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article